जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधर राजे कल 4 मार्च को चूरू जिले के सालासर बालाजी धाम में समर्थकों संग अपना जन्मदिन मनाएंगी। वसुंधरा समर्थकों ने एक लाख से ज्यादा भीड़ जुटाने का दांवा किया है। हालांकि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने विधायकों से कल विधानसभा का घेराव करने के लिए जयपुर में ही रहने के कहा है। हालांकि वसुंधरा समर्थक माने जाने वाले विधायक गोपीचंद मीणा और प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा कि वे सालासर जाएंगे। वसुंधरा समर्थकों का कहना है कि 4 मार्च को अचानक विधानसभा का घेराव करने की योजना बनाई गई है। जबकि पहले यह कार्यक्रम नहीं था। वसुंधरा राजे का जन्मदिन 4 मार्च को मनाने का कार्यक्रम पहले से ही तय था। बता दें, वसुंधरा राजे का जन्मदिन 8 मार्च को आता है। लेकिन त्योहार की वजह से 4 दिन पहले ही कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।
सड़कें राजे के भव्य पोस्टरों से अटी
सालासर जाने वाली सड़कें राजे के भव्य पोस्टरों से अटी है। वसुंधरा राजे के कार्यक्रम के मुताबिक वह पहले सालासर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। सालासर मंदिर की ओर से बताया गया है कि राजे मंदिर में पहले पूजा करेंगी और इसके बाद यज्ञ को आहूति देंगी।वसुंधरा राजे के जन्मदिवस पर विशाल जनसभा का पंडाल सालासर के अंजनी माता मंदिर के पास जूलियासर ग्राउंड में लगाया गया है। जहां करीब 80-90 हज़ार लोगों के आने का प्रबंध किया गया है। वहीं कार्यक्रम स्थल पर लोगों के भोजन की भी व्यवस्था की गई है। 50 से ज्यादा हलवाई खाने की तैयारियां कर रहे हैं। इसके अलावा रतनगढ़, चूरू, सरदारशहर, राजगढ़ विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने सालासर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बता दें, चूरू उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का इलाका है। दोनों ही नेता वसुंधरा राजे के धुर विरोधी माने जाते हैं।
वसुंधरा समर्थकों को रोकने की कवायद
वसुंधरा राजे के जन्मदिन कार्यक्रम के दिन ही बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व की ओर से विधानसभा घेराव का भी ऐलान किया गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जयपुर और इसके आस-पास के जिलों के विधायकों को जयपुर में रहने के निर्देश दिए है। हालांकि, पूनिया वसुंधरा राजे के जन्मदिन पर कार्यक्रम होने के लेकर किए गए सवाल टाल गए थे। दूसरी तरफ वसुंधरा राजे समर्थक विधायक पिछले 15 दिनों से भीड़ जुटाने के लिए जिलों का दौर कर रहे हैं।