जयपुर, (वेब वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के उदयपुर से जयपुर के मध्य संचालित होने वाली स्वदेशी तकनीक युक्त सेमी हाई स्पीड़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 24 सितंबर को नई दिल्ली से रिमोट वीडियों लिंक के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन उदयपुर और जयपुर के बीच चलेगी। ट्रेन में चेयर कार श्रेणी का किराया अधिकतम 850 रुपये और एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 1800 रुपए तय है। यह ट्रेन उदयपुर से सुबह 7:50 बजे रवाना होकर दोपहर 1:50 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन शाम 4:00 बजे जयपुर से रवाना होकर रात 10:00 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उदयपुर से जयपुर की दूरी यह ट्रेन मात्र 6 घंटे में तय करेगी। जबकि अन्य ट्रेनों से 7:30 घंटे लग जाता है। राजस्थान की यह तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। इसके पहले अजमेर टू दिल्ली और जोधपुर से अहमदाबाद के लिए वंदे भारत चलती है। उदयपुर से जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ 24 सितंबर की दोपहर 12 बजे होगा और प्रधानमंत्री इसे वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन उदयपुर से वाया अजमेर होकर जयपुर जाएगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उदयपुर से जयपुर के मध्य संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस से इस मार्ग के यात्रियों को सुगम एवं तीव्र रेल सफर की अनुभूति मिलेगी। वंदे भारत ट्रेन के संचालन से मावली के निकट श्रीनाथ जी मंदिर, नाथद्वारा तथा खामलीघाट व गौरमघाट जैसे पर्यटक स्थलों, भीलवाड़ा के कपड़ा उद्योग, अजमेर में स्थित तीर्थराज पुष्कर और ख्वाज़ा मोइनुद्दीन चश्तिी की दरगाह और किशनगढ़ के मार्बल उद्योग को लाभ और बढ़ावा मिलने की प्रबल संभावना है।