15.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

जयपुर में बेरोजगारों ने किया कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय का घेराव, जानें उपेन यादव की मांगे

जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान बेरोजगार महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगारों ने राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय का घेराव किया। उपेन यादव ने बताया कि पीटीआई, प्रयोगशाला सहायक लाइब्रेरियन MVSI फायरमैन भर्ती का परिणाम जल्द से जल्द जारी करने की मांग की है। परिणाम में देरी लगने की वजह से युवा बेरोजगारों आक्रोश में है। आक्रोश के चलते आज सैकड़ों युवा बेरोजगारों ने उपेन यादव के नेतृत्व में कर्मचारी चयन बोर्ड का किया घेराव किया है।

विभिन भर्तियों के परिणाम जल्द जारी करने की मांग

उपेन यादव ने बताया कि विभिन भर्तियों के परिणाम जल्द जारी करने की मांग के साथ पेपरलीक के सरगनाओ को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने, विधानसभा सत्र में पेपरलीक के लिए उम्र कैद की सजा के कानून का प्रावधान करवाने,आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए राजपासा या रासुका का लागू करवाने, तथा बजट में सभी विभागों में नई भर्तियां ज्यादा से ज्यादा निकलवाने,युवा बेरोजगार आयोग बनवाने,प्रदेश की भर्तियों प्रदेश के बेरोजगारों को प्राथमिकता देने,सहित अन्य मांगे भी आज के प्रदर्शन में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने सरकार के सामने रखी है।

कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा

प्रदर्शन के बाद उपेन यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष ने जल्द से जल्द प्राथमिकता के साथ सभी मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों ने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले आज फिर से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय के घेराव किया. महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने विभिन्न मांगों को लेकर 6 फरवरी सुबह 11.30 बजे बोर्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. जिसके बाद सुबह से ही बड़ी संख्या में बेरोजगारों का बोर्ड कार्यालय के बाहर जुटना शुरू हो गया था. प्रदर्शन के बाद उपेन यादव के नेतृत्व में बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles