24.1 C
New Delhi
Thursday, June 1, 2023

गहलोत के मंत्री सालेह मोहम्मद के गले में कोबरा डालने की कोशिश, वीडियो वायरल

जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के गले में कोबरा डालने कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  घटना शनिवार रात जैसलमेर के एक निजी विद्यालय में वार्षिकोत्सव के दौरान की बताई जा रही है। डांस प्रोग्राम और नाटक के दौरान एक सपेरे ने दो कोबरा लाकर मंत्री के गले में डालने कोशिश की। ये सब देख सुरक्षा कर्मियों ने सपेरे को मंत्री से दूर किया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। निजी विद्यालय के इस तरह की हरकत की हर तरफ निंदा हो रही है। हालांकि बाद में अपनी गलती का अहसास होने पर सपेरे ने सार्वजनिक मंच से मंत्री से माफी भी मांगी। जिसके बाद मंत्री सालेह मोहम्मद ने उसे माफ भी कर दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री सालेह मोहम्मद और पीसीसी सदस्य रणवीर सिंह गोदारा पहुंचे थे।

सेक्सटॉर्शन गैंग के निशाने पर भी रहे 

उल्लेखनीय है कि मंत्री सालेह मोहम्मद अनजाने सेक्सटॉर्शन गैंग के झांसे में आ गए थे। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो जमकर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में मंत्री सालेह मोहम्मद एक महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं। इस वीडियो में दिखने वाली महिला जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली थी।

सेक्सटॉर्शन मामले पर महिला ने 5 दिसम्बर को शेरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज करवाया था। मंत्री की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया था। ब्लैकमेलिंग के प्रयास के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था। महिला ने पुलिस को ब्लैकमेल करने वालों के खिलाफ नामजद आरोपियों की रिपोर्ट पेश की थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles