बांसवाड़ा, (वेब वार्ता)। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बाप ने बेटे को तलवार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पिता ने बताया कि बेटा नशे की हालत में मां से मारपीट की थी। सुबह उठने के बाद पिता ने बेटे को तलवार से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की है। बांसवाड़ा जिले के अरथुना थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह यह घटना हुई है। यहां भंवर सिंह नाम के व्यक्ति की उसके बेटे से किसी बात को लेकर कहसुनी हुई फिर पिता ने बेटे की तलवार से मारकर हत्या कर दी है। पुलिस के मुताबिक, रात में नरेंद्र ने नशे की हालत में अपनी मां के साथ मारपीट की थी और शनिवार सुबह आरोपी भंवर सिंह ने सो रहे बेटे पर तलवार से कथित रूप से हमला कर दिया। अरथुना थाना प्रभारी रमेश मीणा ने बताया कि आरोपी भंवर सिंह एक निजी स्कूल में बस चालक है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।