28.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

पाली में शादी में क्लीन शेव न होने पर दूल्हा-दुल्हन को सजा… खाफ पंचायत ने सुनाया ये फरमान

पाली, (वेब वार्ता)। राजस्थान के पाली जिले में दाढ़ी बढ़ाने और रंग का साफा नहीं पहनने पर दुल्हे समेत पूरे परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया। खाप पंचायत का फरमान ने ये फरमान सुनाया है।जिले के बाली उपखंड के चांचौड़ी गांव से मामला जुड़ा है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इस मामले में पुलिस में शिकायत करने के बाद भी राहत नहीं मिली है। हालांकि, समाज के लोगों ने इनकार किया है।

ल्हे ने पंचों पर लगाया आरोप 

दूल्हे का आरोप है कि पंचों का फैसला नहीं मानने पर, उसके ससुराल पक्ष पर भी उनसे संबंध न रखने का दबाव बनाया जा रहा है। इस मामले में वह पुलिस तक भी पहुंचा, लेकिन राहत नहीं मिली। अमृत ने बताया कि वह मैकेनिकल इंजीनियर है। उसकी पत्नी पूजा सोलंकी आईटी से बीएससी करने के बाद पुणे में एक निजी कंपनी में वेब डेवलपर के रूप में काम कर रही हैं। पंचों के समाज से बेदखल करने के खिलाफ दी गई शिकायत में बताया गया है कि श्रीविश्वकर्मा वंश सुथार समाज ने 19 जून की रात पंचायत बुलाई थी। इसके बाद मौखिक रूप से घोषणा कर परिवार का समाज से बहिष्कार कर दिया गया। अमृत की पत्नी पूजा का आरोप है कि पंचायत के फैसले के बाद उसके पीहर वाले उसे घर में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं। उन्होंने फैसला सुनाने वाले पंचों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

समाज से कर दिया बहिष्कृत 

मामले के मुताबिक चांचौड़ी गांव निवासी अमृत सुथार की 22 अप्रैल को बाली निवासी पूजा के साथ शादी हुई थी। शादी में समाज के एक हजार से अधिक लोग शामिल हुए और बड़े धूमधाम से रस्मों-रिवाज पूरे किए गए। अमृत सुथार के मुताबिक शादी के 15 दिन तक तो सब कुछ ठीक चला, लेकिन 5 मई को पता चला कि उसे और उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया है। कार्रवाई की वजह पता की तो सामने आया कि समाज के पंचों ने दूल्हे के साफे के रंग और दाढ़ी बढ़ाए जाने पर यह सजा मुकर्रर की है। इसके बाद समाज की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया।जिसमें कहा गया कि 2 महीने में पंचों की बैठक बुलाकर अगर दूल्हे का पक्ष माफी मांगेगा और पंचों के आदेश को मान लिया जाएगा तो सजा में रियायत दी जाएगी।

पुलिस कर रही है मामले की जांच 

समाज के प्रतिनिधियों का दावा है कि अमृत की ओर से की गई शिकायत झूठी है। वे लोग अमृत और उसके परिवार को नहीं जानते हैं और न ही इस तरह का कोई भी फैसला सुनाया गया है। इस पूरे मामले को लेकर बाली थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि चांचौड़ी के एक युवक ने ऑनलाइन परिवाद पेश करते हुए सुथार समाज के अध्यक्ष हरिलाल समेत 30-35 लोगों पर खुद को परेशान करने का आरोप लगाया है।  इस मामले में जांच की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles