30.1 C
New Delhi
Tuesday, October 3, 2023

महिला पहलवानों को मिला बाबा रामेदव का समर्थन, बोले- कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह गिरफ्तार हो

भीलवाड़ा, (वेब वार्ता)। योग गुरु बाबा रामदेव ने राजस्थान के भीलवाड़ा में शुक्रवार को जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों का पक्ष लेते हुए कहा कि कुश्ती संघ के मुखिया को तुरंत गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए। वह रोज बहन, बेटियों के बारे में बकवास करता रहता है।

तीन दिवसीय योग शिविर में भाग लेने योग गुरु स्वामी रामदेव भीलवाड़ा पहुंचे हैं।  इस दौरान प्रेस से मुखातिब हुए कहा कि मेरे को राजनीति में नहीं आना है, लेकिन योगी संन्यासी की तरह और मोदी संन्यासी जैसा जीवन जी कर अच्छे से शासन चला रहे हैं. वहीं पाठ्यक्रम को लेकर किसी में अकबर को महान बताया जाता है. जबकि महाराणा प्रताप व छत्रपति शिवाजी महान हैं।

राजनीति में आने से इंकार 

दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को लेकर कहा कि यह बहुत शर्मनाक है. कुश्ती आयोग के अध्यक्ष पर दुराचार करने के आरोप लगाए गए हैं। वह शर्मनाक है, ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार करके तुरंत जेल की सलाखों के पीछे भेजना चाहिए. कुश्ती आयोग का अध्यक्ष रोज मां, बहन, बेटियों के बारे में मुंह उठाकर बकवास कर रहा है जो बहुत ही निंदनीय कुर्कत्य है और पाप है. योग गुरु बाबा रामदेव शनिवार से तीन दिवसीय योग चिकित्सा व ध्यान शिविर मैं शिरकत करेंगे। बाबा रामदेव शुक्रवार को भीलवाड़ा पहुंचने पर संत समाज व सामाजिक संगठनों में भव्य स्वागत किया. स्वागत के बाद एक निजी रिसोर्ट में प्रेस से मुखातिब हुए योग गुरु ने कहा कि मेरे को राजनीति में नहीं आना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles