जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान के जयपुर में एक कुत्ते की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह भी है कि बीच सड़क पर एक बेजुबान जानवर की बेरहमी से हत्या की गई और लोग सिर्फ इसका वीडियो बनाते रहे। आवारा कुत्ते के साथ बेरहमी करने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इस घटना को लेकर एसएचओ (सोडाला), सतपाल सिंह ने कहा, ‘हमें जानकारी मिली है कि सुशीलपुरा में 2-3 लोगों ने कुत्ते को मरते दम तक पीटा है। घटना को लेकर एक शख्स पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है और दो अज्ञात लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। सभी आरोपी अभी फरार हैं। मृत कुत्ते का पोस्टमार्टम कराया गया है।’
कुत्ते के साथ क्रूरता की यह वारदात 14 फरवरी की बताई जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जब कुछ लोग बीच सड़क पर कुत्ते को पीट रहे थे तब 22 साल की एक फिजियोथैरेपिस्ट विनीता सोनी ने इन लोगों को ऐसा करने से रोका था। लेकिन यह लोग कुत्ते को पागल बता कर उसके साथ लगातार हैवानियत करते ही जा रहे थे। महिला ने इस घटना का वीडियो बनाया और उन्होंने ही इस मामले में थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। यह भी बताया जा रहा है कि कुत्ते को पीट कर मौत के घाट उतारने के इस मामले में पुलिस ने राघव उर्फ मोटा नाम के एक शख्स की पहचान कर ली है। महिला ने जो वीडियो पुलिस को सौंपा है उसके आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। कहा जा रहा है कि आरोपियों ने कुत्ते को पीटने से रोकने पर महिला के साथ भी बदसलूकी की थी। बहरहाल पुलिस अब इस पूरे मामले की गहन तफ्तीश में जुटी है।