29.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

11 साल की थी तब धंधे में उतारा, दलालों ने कमाए करोड़ों रुपए; सेक्स रैकेट की जाल में फंसी लड़की का VIDEO वायरल

जयपुर, (वेब वार्ता)। सोशल मीडिया पर राजस्थान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक लड़की ने वीडियो बनाकर यह दावा किया है कि जब वह दस साल की थी तब उसे बेच दिया गया था। लड़की ने वीडियो में बोला कि उसे राजस्थान के अलावा देश के कई राज्यों में देह व्यापार के लिए भेजा गया। मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो बनाने वाली लड़की राजस्थान के भीलवाड़ा की रहने वाली है। लड़की ने वीडियो में बताया कि उसने अपना शरीर बेचकर दलालों को करोड़ों रुपए करमा कर दिए।

मैं अब थक चुकी हूं…
वीडियो में लड़की ने बताया कि जब वह दस साल की थी तब उसे बेच दिया गया था। अपना शरीर बेचकर उसने दलालों को करोड़ों रुपए कमा कर दिए। लड़की ने बोला, ‘मैं अब थक गई हूं, टूट चुकी हूं। जब मैं 11 साल की थी तब मुझे धंधे पर लगा दिया गया। उसके बाद मुझसे टोंक के पोलाड़ा में 8-9 साल तक धंधा कराया गया। उसके बाद मुझे कई राज्यों में भेजा गया। मुझे किशन (दलाल) ने खरीदा था। किशन ने मुझे 20 लाख रुपए में खरीदा था, वह मुझसे 8-9 साल तक धंधा करवाता रहा।’

दलालों को कमा कर दिए करोड़ों रुपए
आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में लड़की ने दावा किया कि उसे 11 साल की उम्र में ही धंधे पर लगा दिया गया। लड़की ने बोला, ‘देह व्यापार करके उसने करोड़ों रुपए कमा कर दलालों को दिए। अब मैं अत्याचारों से थक चुकी हूं। उनके डर से मैं छुपकर बैठी हूं। मुझे इंसाफ दिलाओ।’ लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भीलवाड़ा के एसपी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। लड़की ने जो आरोप लगाए हैं उसे लेकर जांच शुरू की जा चुकी है। लड़की का बयान दर्ज कराया गया है और उसका मेडिकल जांच भी हो गया है। आरोपियों के खिलाफ जल्द ही सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles