जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बाड़मेर में विरेंद्र धाम छात्रावास का लोकार्पण किया और डाॅ, विरेंद्र चौधरी मूर्ति का अनावरण किया। गहलोत के तीन मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, बृजेंद्र ओला, मुरारी लाल मीना और हेमाराम चौधरी मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में विधायक हरीश मीना, जीआऱ खटाना, सुरेश मोदी, मुकेश भाकर, इंद्राज गुर्जर, वेद प्रकाश सोलंकी, रामनिवास गावड़िया, रामखिलाड़ी बैरवा, गिर्राज सिंह मलिंगा, दीपेंद्र सिंह शेखावत. हरीश चौधरी और राकेश पारीक भी मौजूद रहे। राजनीतिक विश्लेषक मंत्रियों और विधायकों के जमावड़े को सचिन पायलट का शक्ति प्रदर्शन मान रहे हैं। कार्यक्रम में बाड़मेर के पूर्व सांसद और बीजेपी नेता कर्नल सोनाराम चौधरी की उपस्थिति खासे मायने रखती है। गहलोत समर्थक माने जाने हरीश चौधरी भी मौजूद रहे। हालांकि, हरीश चौधरी इन दिनों पायलट कैंप के माने जाते हैं।
सचिन पायलट ने किया मूर्ति का अनवारण
सचिन पायलट ने केबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के पुत्र वीरेंद्र चौधरी की याद में शहर के बीचो बीच बेशकीमती जमीन पर 25 करोड़ की लागत से वीरेंद्र धाम छात्रावास के लोकार्पण व वीरेंद्र चौधरी की प्रतिमा अनावरण किया। आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में इस मौके पर सभा का आयोजन होगा। केबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी की बेटी सुनीता चौधरी ने भाई वीरेंद्र की याद में बालाजी फॉर्म हाउस में 25 करोड़ की लागत से पांच मंजिला वीरेंद्र धाम छात्रावास का निर्माण किया है।
उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री और गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी के इकलौते पुत्र विरेन्द्र की आठ साल पहले असमय मौत हो गई थी। इस वजह से पूरे परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा था। कुछ वक्त गुजरने के बाद परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों ने एकराय होकर निर्णय लिया कि विरेन्द्र की स्मृति को चिरस्थायी बनाया जाएगा. इसके चलते विरेन्द्र चौधरी स्मृति मेमोरियल ट्रस्ट बनाया। हेमाराम चौधरी की बेटी एडवोकेट सुनीता चौधरी ने छात्रावास बनाने में अहम योगदान दिया।
छात्रावास में 86 कमरे है
विरेंद्र चौदरी छात्रावास में करीब 86 कमरे है। प्रत्येक कमरे में लेट-बाथरूम अटैच है। बच्चों के पढ़ने के लिए टेबल-कुर्सी, बेड, अलमारी सहित कई आधुनिक सुविधाएं है। हॉस्टल में दो लिफ्ट भी लगाई गई है। तीन बड़े हॉल है। इसमें एक किचन है।किचन में खाना बनाने के लिए आधुनिक मशीनें लगाई गई है। इसके अलावा डिजिटल लाइब्रेरी भी बनेगी। हर मंजिल पर ठंडे पानी के लिए एयर कूलर लगाए है।