जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 01 सितंबर 2023 को कॉलेज शिक्षा विभाग में पुस्तकालय अध्यक्ष, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर और असिस्टैंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। आरपीएससी के इस भर्ती अभियान में सहायक आचार्य (गृह वज्ञिान) के 39 पदों, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक के 247 पद और लाइब्रेरियन के 247 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
आयोग मुख्यालय अजमेर के सचिव रामनिवास मेहता ने मीडिया को बताया कि आरपीएससी की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 सितंबर 2023 से शुरू होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2023 की रात्रि 12 बजे तक अपना आवेदन जमा करा सकेंगे। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन शर्तें, आवेदन योग्यता व चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें। आगे पढ़िए आरपीएससी भर्ती की प्रमुख बातें-
आरपीएससी भर्ती की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 6 सितंबर 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 5 अक्टूबर 2023
रिक्तियों का ब्योरा:
लाइब्रेरियन- 247
फिजिकल ट्रैनिंग इंस्ट्रक्टर- 247
असिस्टैंट प्रोफेसर – 39
आवेदन योग्यता – सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आयु सीमा- 21 से 40 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क – अनारक्षित वर्ग व क्रीमी लेयर के लिए 600 रुपए । नॉन क्रीमी लेयर आरक्षित वर्ग के लिए 400 रुपए।
वेतनमान – 15600 – 39100 रुपए (AGP-6000) प्रतिमाह।
चयन प्रक्रिया:
राजस्थान लोक सेवा आयोग की इस भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी। साक्षात्कार के लिए 20 अंक निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा पाठ्यक्रम और पेपर पैटर्न के बारे में अधिक जानकारी के लिए पूरा भर्ती विज्ञापन देख सकते हैं।
आयोग ने कहा है कि परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा। आगे देखिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन-