अजमेर, (वेब वार्ता)। RBSE Date Sheet 2023:राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से गुरुवार से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है। जबकि 10 वीं बोर्ड की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होने जा रही है। प्रशासन ने पेपर लीक की घटनाओं के बीच सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। बोर्ड ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए है। स्टूडेंट्स को दिशा-निर्देशों का पालना करना होगा। ऐसा नहीं होने पर परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल ले जाने पर पाबंदी रहेगी। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार वर्ष 6,081 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर 21 लाख 12 हजार 206 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
10 लाख 31 हजार 72 परीक्षार्थी पंजीकृत
इनमें 10वीं कक्षा में 10 लाख 68 हजार 383, 12वीं कक्षा में 10 लाख 31 हजार 72, प्रवेशिका में 7 हजार 142 और वरिष्ठ उपाध्याय में 5 हजार 609 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। आरबीएसई बोर्ड के अनुसार, 12वीं की परीक्षाएं नौ मार्च, 2023 से मनोविज्ञान विषय के साथ शुरू होंगी और 12 अप्रैल को व्यावसायिक विषयों के साथ समाप्त होंगी। परीक्षा का आयोजन एक पारी में सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक किया जाएगा।बोर्ड परीक्षा 2023 के संचालन के लिए बोर्ड कार्यालय में केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम 04 मार्च से शुरू कर दिया गया है। सुबह 6 बजे से काम करेगा और अन्तिम परीक्षा समाप्ति तिथि 12 अप्रेल तक तक 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। परीक्षा संबंधी किसी भी शिकायत के लिए बोर्ड कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
3 अप्रैल की परीक्षा अब 4 को
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2023 के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। यह बदलाव एक छुट्टी की चूक के कारण हुआ है। परीक्षा कार्यक्रम के बीच में छुट्टी पड़ने से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। शेड्यूल के अनुसार, राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की सोमवार, तीन अप्रैल को निर्धारित परीक्षा को टाला गया है। आरबीएसई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह परीक्षा अब एक दिन बाद मंगलवार, चार अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
मोबाइल पर रहेगी रोक
बोर्ड ने परीक्षा की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर केवल राजकीय शिक्षक और कार्मिकों को ही परीक्षा से जुड़े कार्यो की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि संचार और तकनीकी के नएये साधनों से कहीं परीक्षा व्यवस्था में सेंध न लगे इस दृष्टि से वह सजग रहें।परीक्षा काल में परीक्षार्थी और परीक्षा व्यवस्था से जुडे कार्मिकों का मोबाइल के साथ परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश वर्जित रहेगा। जयपुर समेत हर जिले में ऐसे संवेदनशील एग्जाम सेंटर चिन्हित कर लिए गए हैं जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है। यानी यह सेंटर हैं जहां पर नकल होने की संभावनाएं अन्य सेंटर की तुलना में ज्यादा है , ऐसे में इनको सीसीटीवी कैमरे की जद में ले लिया गया है ।
अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र घोषित
परीक्षा में कुल 21,12,206 स्टूडेन्ट्स ने आवेदन किया है। इनमें 12वीं परीक्षा में 10,31,072 और 10वीं परीक्षा में 10,68,383 स्टूडेंट्स शामिल है। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 5609, प्रवेशिका में 7142,6081 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। बोर्ड ने प्रदेश में 49 संवेदनशील और 24 अति संवेदनशील परीक्षा सेंटर घोषित किए है।