जयपुर, 19 मई (वेब वार्ता)। आरबीएसई राजस्थान बोर्ड ने गुरुवार शाम को अचानक 12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड 12वीं आर्ट्स के रिजल्ट और आरबीएसई 10वीं क्लास के रिजल्ट को लेकर भी अपडेट जल्द दे सकता है। रिजल्ट घोषित होने पर rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक किए जा सकते है। कल 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट आरबीएसई बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर और संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने घोषित किया। अब कॉमर्स और साइंस के नतीजों के बाद आर्ट्स और आरबीएसई 10वीं क्लास के नतीजों का इंतजार है। खासकर 10वीं के स्टूडेंट्स भी रिजल्ट जारी होने का बहुत बेसब्री से इंतजार करते हैं, वहीं 12वीं के स्टूडेंट्स को करियर में आगे कुछ करना होता है, तो वे भी नतीजों को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। राजस्थान बोर्ड 10वीं के करीब 10 लाख स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है। वहीं 12वीं आर्ट्स के करीब 7 लाख से अधिक स्टूडेंट्स इंतजार में बैठे हैं।