28.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

Ras Transfer List: गहलोत सरकार ने किए 27 RAS के तबादले, देखें पूरी लिस्ट 

जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान में गहलोत सरकार ने एक बार फिर ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल किया है। सरकार 27 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए है। कार्मिक विभाग ने आदेश दारी कर दिए है। इससे पहले भी सरकार ने बड़े स्तर पर तबादले किए थे।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार मूलचंद को अतिरिक्त निदेशक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग जयपुर, कालूराम को रजिस्ट्रार राजस्थान विश्वविद्यालय, बजरंग सिंह को अतिरिक्त जिला कलेक्टर, ब्यावर लगाया है. इसी प्रकार धीरेंद्र सिंह को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनूपगढ़, जितेंद्र कुमार पांडेय को अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाली (पाली), ओम प्रकाश सहारण को अतिरिक्त जिला कलेक्टर खैरथल-तिजारा, भावना शर्मा-1 को अतिरिक्त जिला कलेक्टर लालसोट (दौसा) लगाया है।

अनिल कुमार सिंघल को उपखंड अधिकारी रामगंज मंडी

इसी प्रकार ज्योति मीणा को उप निदेशक संपदा विभाग जेडीए जयपुर, अशोक कुमार त्यागी को अतिरिक्त जिला कलेक्टर मालपुरा (टोंक) और सुशीला वर्मा को आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर लगाया गया है. इसी तरह विश्वामित्र मीणा को उपखंड अधिकारी (डीडवाना-कुचामन), अनिल कुमार सिंघल को उपखंड अधिकारी रामगंज मंडी (कोटा), भारत भूषण गोयल को विशेषाधिकारी (भूमि) नगर विकास न्यास अलवर, अंशुल सिंह को उपखंड अधिकारी, बामनवास (गंगापुर सिटी), मनीषा लेघा को जिला रसद अधिकारी अलवर के पद पर लगाया है।

मनीषा तिवारी को उपखंड अधिकारी कोटा

मनीषा तिवारी को उपखंड अधिकारी कोटा, जयंत कुमार को उपखंड अधिकारी अलवर, प्रियंका विश्नोई को उपायुक्त नगर निगम जोधपुर-दक्षिण, विनीत कुमार सुखाड़िया को उपखंड अधिकारी आसपुरा (डूंगरपुर) और हरिसिंह शेखावत को उपखंड अधिकारी सरदारशहर (चूरू) लगाया गया है। अरुण कुमार जैन को उपखंड अधिकारी एवं उप परियोजना अधिकारी सहरिया विकास परियोजना किशनगंज (बारां), विनीता स्वामी को उपखंड अधिकारी माधोराजपुरा (जयपुर ग्रामीण), बिजेंद्र सिंह को उपखंड अधिकारी पदमपुर (श्रीगंगानगर), सुशीला मीणा को उपखंड अधिकारी नदबई लगाया है। अमिता मान को उपखंड अधिकारी, मूंडवा (नागौर), नरेंद्र कुमार जैन-1 को उपायुक्त एवं विशेषाधिकारी दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट जयपुर और गोपालराम बंजारा को उपखंड अधिकारी, भींडर (उदयपुर) लगाया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles