जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान के बीकानेर और जयपुर संभाग में पिछले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार रात करौली में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री और पिलानी में 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह, सिरोही में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री, चूरू में 4.6 डिग्री, सीकर में 5.0 डिग्री, फतेहपुर में 5.7 डिग्री और धौलपुर में 6.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
प्रवक्ता के मुताबिक, राजधानी जयपुर में बीती रात न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 8.3 डिग्री और 21.1 डिग्री रहा। इस दौरान, राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो 23 जनवरी से राजस्थान के मौसम एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते हनुमानगढ़, गंगानगर के साथ अलवर, भरतपुर एरिया में 24 से 25 जनवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है।
राजस्थान के कुछ इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से ठंडी हवाओं में कमी आई है। प्रदेश के बाड़मेर, जैसलमेर, अजमेर, चूरू, सीकर, पिलानी और जयपुर का तापमान बढ़ा है। लंबे समय से ठंड की मार झेल रहे हनुमानगढ़ में भी तापमान 5 डिग्री के पार पहुंच गया है। करौली जैसा इलाका जहां पिछले कई दिनों से तापमान माइनस में बना हुआ था। टोंक में 11.1 डिग्री से ऊपर हो गया है। इसके अलावा जोधपुर के फलौदी, जयपुर, कोटा, पाली और हनुमानगढ़ में भी तापमान 6 डिग्री सैल्सियस के पार पहुंच गया है।