इसके अनुसार, सर्वाधिक बारिश करेड़ा (भीलवाड़ा) में 78 मिलीमीटर, जवाजा (अजमेर) में 70 मिलीमीटर, परबतसर (नागौर) में 78 मिलीमीटर दर्ज हुई है। राजधानी जयपुर में इस दौरान 24.9 मिलीमीटर बारिश हुई। सोमवार को सुबह उपग्रह से प्राप्त चित्र के अनुसार बारिश का तंत्र पूर्व दिशा की ओर आगे बढ़ गया है। वर्तमान में कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश का दौर जारी है। शेष सभी भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने प्रदेश के अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, बूंदी, जयपुर, करौली, झुंझुनूं, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में भी बादल चमकने के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। इसके साथ ही 30 से 40 KM प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार है। मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अजमेर, भीलवाड़ा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बीकानेर, जालोर, पाली और श्रीगंगानगर में बादल गर्जन के साथ ही बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।