जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान में गर्मी फरवरी महीने में ही मार्च-अप्रैल की तरह तपा रही है। प्रदेश में तापमान की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। दिन में हवा गर्म महसूस हुई। प्रदेशवासियों को सूरज ने खूब तपाया। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 22 स्थानों पर पारा 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में पारा 38 डिग्री तक पहुंच गया। अधिकारियों की माने तो बाड़मेर में 7 साल बाद फरवरी में पारा 38 डिग्री पहुंचा है। तीन दिन से रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है।
तापमान में बढ़ोतरी जारी
मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अधिकारियों के अनुसार सूर्यदेव के तेवर तीखे होने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। अजमेर, बाड़मेर, जैसलमेर, भीलवाड़ा में पारा फाल्गुन मास से 35 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा है। आगामी एक से दो दिन में यह 37 डिग्री के पार दर्ज किया जा सकता है। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक अगले पांच दिन राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में इजाफा होगा। चूरू, अलवर, माउंटआबू, भीलवाडा के अलावा रात का पारा सभी जगहों पर दस डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। माउंटआबू का पारा 4, अलवर का 9.8, चूरू का 8.5, भीलवाड़ा का 9.6 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। बीते दिन का सबसे अधिक पारा बाड़मेर का 36.2, जैसलमेर का 35.6, जोधपुर का 34.2 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
पाक से आ रही है गर्म हवाएं
जयपुर मौसम केंद्र प्रभारी आरएस शर्मा के मुताबिक आज से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, जालोर, जैसलमेर और बाड़मेर एरिया में गर्मी बढ़ना शुरू हो रही है। इसके पीछे कारण पाकिस्तान से आने वाली गर्म हवाएं है। पाकिस्तान में कराची तट के पास अरब सागर में एक एंटी साइक्लोनिक सिस्टम (विपरित चक्रवाती हवाओं का सिस्टम) बना है, जिससे हवाओं की दिशा पश्चिमी से पूर्व की तरफ हो गई है। लगभग सभी जगहों पर अभी से लोगों को दिन में गर्मी का अहसास होने लगेगा।