जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान के कई हिस्सों में मौसम ने करवट बदली है और यहां पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम गति की बारिश हुई है। बुधवार को भारतीय मौसम विभाग के कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी है। मौसम विभाग कार्यालय ने इसी दौरान राज्य के कई संभागों में ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा कोटा और उदयपुर संभाग में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। जयपुर मौसम विभाग के इंचार्ज राधेश्याम शर्मा ने कहा कि उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बना है। अगले 24 घंटे में इसके आगे बढ़ने की उम्मीद है। जिसके बाद यह अगले दो-तीन दिनों में ओडिशा और छत्तीसगढ़ की तरफ जाएगा।
मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि अगले दो से तीन दिनों में कोटा, उदयपुर, जयपुर, भारतपुर और अजमेर के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की या मध्यम गति की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि 15 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक बारिश में इजाफा होने ही संभावना है। कोटा और उदयपुर के कई डिवीजनों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर जिलों में अगले 5-6 दिनों में दोपहर के वक्त कुछ जगहों पर तेज हवाएं और हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने कहा है कि बारन के छाबड़ा में 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। अटरू में छह सेंटीमीटर, चित्तौड़गढ़ में 5 सेंटीमीटर, अजमेर के जिओला में 5 सेंटीमीटर, भिलवाड़ा के बिजोलिया में 3 सेंटीमीटर तथा झालावाड़ के झालरापाटन में तीन सेंटीमीटर बारिश बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक हुई है।