जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल, 10 जुलाई 2023 से शुरू होगी। राजस्थान प्रीडीएलएड में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2023 है। राजस्थान प्री डीएलएड में आवेदन करने के योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2023 की आयु सीमा – इस परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। विधवा या तलाकशुदा या पति द्वारा परित्यक्ता महिलाओं के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
Rajasthan Pre D.El.Ed Exam 2023 Notification
आवेदन शुल्क – राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2023 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एक पेपर के लिए परीक्षा शुल्क के रूप में 400 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं दो पेपरों के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपए निर्धारित है।
राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2023 का पैटर्न : राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का प्रश्नपत्र 4 भागों में बंटा होगा। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित हैं। इस परीक्षा में कोई भी निगेटिव मूल्यांकन नहीं होगा।