27.1 C
New Delhi
Thursday, October 5, 2023

किसानों को राहत, गहलोत सरकार उठाएगी वाटरटैंक और पाइपलाइन का खर्चा; जानें योजना

Rajasthan Pipeline Subsidy:राजस्थान में गहलोत सरकार बजट में राजस्थान सरकार ने वाटर टैंक बनवाने तथा सिंचाई के लिए पाइनलाइन खरीदन पर सब्सिडी देने की घोषणा की है। किसानों को सारी लागत खुद नहीं देनी है। सिंचाई पाइपलाइन की खरीद पर 60% सब्सिडी और वाटर टैंक बनवाने पर 90,000 रुपये तक की सब्सिडी मिल रही है। सीएम गहलोत ने किसानों को सिंचाई पाइपलाइन खरीदने पर आर्थिक सहायता देने की घोषणा इस बार के बजट में की है। इसके तहत छोटे और माध्यम किसानों को सिंचाई पाइपलाइन लगवाने पर अधिकतम 18,000 रुपये या 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। वहीं बड़े किसानों को अधिकतम 15,000 रुपये या 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके नाम खेती योग्य जमीन होनी चाहिए। इसके अलावा, बिजली का कनेक्शन डीजल या ट्रैक्टर से चलने वाला पंप सेट होना भी जरूरी है।

आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड
जमीन की जमाबंदी
सिंचाई पाइपलाइन का बिल इत्यादि
किसानों को सरकार द्वारा अधिकृत दुकानदारों से भी ये सब सामान खरीदना होगा।

वाटर टैंक सब्सिडीॉ

राज किसान साथी पोर्टल केतहत, हर किसान को 100 घन मीटर या 1 लाख लीटर क्षमता वाले जल टैंक के निर्माण पर 90,000 रुपये की राशि दी जाएगी. इसके लिए कम से कम आधा हेक्टेयर खेती की जमीन किसान के नाम होना जरूरी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles