27.1 C
New Delhi
Sunday, March 26, 2023

सूर्योदय से सूर्यास्त तक दौड़ता रहूंगा, निर्दलीय विधायक का पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन

जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक केस (RPSC Paper Leak) को लेकर गहलोत सरकार की काफी किरकिरी हो चुकी है। अब राज्य के एक विधायक ने पेपरलीक जैसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर अनूठा प्रदर्शन शुरू किया है। राजस्थान के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने दौड़ लगाकर अपना यह प्रदर्शन किया है।

मीडिया से बातचीत में बलजीत यादव ने कहा, ‘राज्य में पेपरलीक की घटना, बेरोजगारी, किसान और मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर आज सूर्योदय से सूर्यास्त होने तक मैं दौड़ लगा कर विरोध प्रदर्शन कर रहा हूं।हमारी मांग है कि पेपरलीक की घटनाओं पर रोक लगे। निर्दलीय विधायक के दौड़ लगाने का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि विधायक एक पार्क में लगातार दौड़ लगा रहे हैं। उनके साथ कुछ अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं।

निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने भी अपने इस विरोध प्रदर्शन को लेकर ट्वीट कर कहा था कि वो 6 फ़रवरी को जयपुर के सेंट्रल पार्क में राजस्थान के बेरोज़गार युवाओं व किसान मज़दूरों की विभिन्न मांगों को लेकर सूर्योदय से लेके सूर्यास्त होने तक काले कपड़े पहन कर दौड़ेंगे। विधायक को पार्क में लगातार दौड़ते हुए देख वहां उनके कई समर्थक भी आ गए। दौड़ लगाते हुए निर्दलीय विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पेपर लीक की जो घटनाएं हुई हैं उसपर सरकार रोक लगाए और बड़ी मछलियों को गिरफ्तार करे।

बता दें कि दिसंबर के महीने में राजस्थान में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सामान्य ज्ञान का पर्चा लीक हुआ था। इसके बाद हंगामा मच गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था। पेपर लीक के मुद्दे पर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार लगातार विरोधियों के निशाने पर है।

पेपर लीक समेत कुछ अन्य अहम मुद्दों पर दौड़ लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे निर्दलीय विधायक बलजीत यादव इससे पहले भी इसी तरह सेंट्रल पार्क में नकल माफिया और गुरुकुल विश्वविद्यालय में फर्जीवाड़े को लेकर काले कपड़े पहनकर दौड़ लगा चुके हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,129FollowersFollow

Latest Articles