24.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

राजस्थान के जैसलमेर में झुलसाने वाली गर्मी तो धौलपुर में भारी बारिश से बिगड़े हालात

जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान में मौसम का अजब रुख देखा जा रहा है। पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश तो दूसरी और पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट बूंदाबांदी के साथ झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। खासकर धौलपुर और बांसवाड़ा में भारी बारिश से हालात खराब हो गए हैं। धौलपुर शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण छीतरिया तालाब ओवरफ्लो हो गया जिससे शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है। धौलपुर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने अगले आदेश तक के लिए शहरी क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

वहीं सूबे के झालावाड़ जिले में बिजली गिरने से एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। बताया जाता है कि ये पर्यटक झालावाड़ जिले में भीम सागर बांध के पास मऊ महल में भ्रमण कर रहे थे तभी आकाशीय बिजली गिरने से हरिशंकर नाम के पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत पांच अन्य घायल हो गए। मृतक बारां जिले के बेजाजपुर का रहने वाला था। वहीं घायलों में चार बारां जिले के जबकि एक झालावाड़ जिले का रहने वाला बताया जाता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान धौलपुर और बांसवाड़ा में भारी बारिश दर्ज की गई। रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक धौलपुर तहसील में 23 सेंटीमीटर, बांसवाड़ा में 15 सेंटीमीटर, बांसवाड़ा के केसरपुरा में 15 सेंटीमीटर, सल्लोपाट में छह सेंटीमीटर, शेरगढ़ में छह सेंटीमीटर, धौलपुर के राजाखेड़ा में पांच सेंटीमीटर, सैपऊ में पांच सेंटीमीटर, घाटोल में पांच सेंटीमीटर, प्रतापगढ के छोटी सादडी में पांच सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

वहीं भरतपुर के रूपबास में पांच सेंटीमीटर, चित्तौड़गढ़ के बड़ेसर में पांच सेंटीमीटर, धौलपुर के बारी में पांच सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर चार सेंटीमीटर से एक सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। उत्तर मध्य रेलवे के धौलपुर-ग्वालियर रेल खंड पर रविवार को सुबह चंबल के बीहड इलाके में भारी बारिश के कारण रेलवे की पटरी धंस गई। इससे लगभग चार घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। कई रेलगाड़ियों का मार्ग बदला गया। वहीं, दो ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया।

धौलपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के अधीक्षक आरपी मीणा ने बताया कि रविवार सुबह धौलपुर-हेतमपुर के बीच में घेर हाल्ट स्टेशन के निकट तेज बारिश के कारण रेलवे पटरी धंस गई। रविवार सुबह नई दिल्ली की ओर जा रही गाड़ी संख्या 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस के चालक ने धौलपुर स्टेशन पर रेलवे पटरी के धंसने के संबंध में सूचना दी। इसके बाद प्रभावित क्षेत्र में रेल संचालन को बंद कर झांसी मंडल के ग्वालियर एवं मुरैना से आई टीम ने रेल पटरी की मरम्मत का काम किया।

मौसम विभाग के प्रवक्ता राधेश्याम शर्मा ने बताया कि रविवार को मध्य प्रदेश और इसके आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन तक बारिश होने का अनुमान है। सोमवार को भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश का दौर जारी रहने तथा 12-13 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है।

वहीं पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर जिलों में आगामी दो दिन अधिकतम तापमान औसत से 4-6 डिग्री सेल्सियस अधिक बने रहने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान है। शनिवार को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 42.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 40.3 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 40 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 38.5 डिग्री और अन्य स्थानों पर 36.9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles