जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान में बीजेपी हो या कांग्रेस सभी पार्टियां अपनी सरकार बनाने के तमाम दावे कर रही हैं। इसी बीच कई सर्वे भी सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को एनडीटीवी ने सीएसडीएस लोकनीति के साथ मिलकर का एक नया सर्वे सामने आया। इसमें पूछा गया कि अशोक गहलोत एक बार फिर राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं या बीजेपी इस बार सत्ता हासिल करने में कामयाब रहेगी? राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। एक ओर जहां सीएम अशोक गहलोत दावा कर रहे हैं कि वह एक बार फिर सत्ता में वापसी करेंगे। वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी राजस्थान में सत्ता पलट करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। ऐसे में क्या है एनडीटीवी सीएसडीएस लोकनीति के ओपिनियन पोल की रिपोर्ट, आइए बताते हैं।
इस सर्वे के मुताबिक, 27 प्रतिशत लोग एक बार फिर अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। जबकि वसुंधरा राजे को 14 फीसदी लोग मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। वहीं, इसमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि प्रदेश में 15 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जो बीजेपी के किसी अन्य चेहरे को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं। जबकि 9 प्रतिशत लोगों ने सचिन पायलट सीएम के तौर पर देखने की बात कही।
गौरतलब है कि राजस्थान में बीजेपी ने अभी तक सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में जब सर्वे में लोगों से पूछा गया कि बीजेपी का मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन है? इसपर वसुंधरा राजे को 27% लोग बीजेपी से मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में देखना चाहते हैं। इसके अलावा 13 प्रतिशत लोग बाबा बालक नाथ को तो 6 प्रतिशत गजेंद्र सिंह शेखावत को और तीन प्रतिशत लोग सीपी जोशी को बीजेपी के सीएम चेहरे के तौर पर देखते हैं।
अगर साल 2018 के चुनाव पर नजर डालें तो कई विधानसभा सीट पर मतदाताओं ने प्रमुख पार्टी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को तीसरे, चौथे नंबर पर धकेल दिया था। बता दें कि, 2018 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने तीन सीट पर भारतीय जनता पार्टी को और दो सीट पर कांग्रेस पार्टी को हराया था। एक सीट पर बसपा और सपा में टक्कर थी। बहुजन समाज पार्टी ने उदयपुरवाटी, किशनगढ़ बॉस और नदबई में बीजेपी प्रत्याशियों को हराया था। वहीं करौली और तिजारा में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को हराया था। इसके साथ ही भरतपुर जिले की नगर विधानसभा सीट पर बसपा-सपा में मुकाबला रहा। इन सीटों पर बीजेपी तीसरे और कांग्रेस चौथे नंबर पर रहे थे।