जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान में पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को बीजेपी ने जयपुर की झोटवाड़ा से टिकट दिया है। यहां से वसुंधरा राजे कैंप के पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत का टिकट काट दिया गया। शेखावत खुलकर राठौड़ का विरोध कर रहे हैं। शेखावत ने आज झोटवाड़ा में राठौड़ के खिलाफ हो रहे विरोध- प्रदर्शन ट्वीट किए है। विरोध प्रदर्शन करे वाले लोग राठौड़ को टिकट देने पर नाराजगी जता रहे हैं।
बता दें पिछली वसुंधरा राजे सरकार में राजपाल सिंह शेखावत उद्योग मंत्री थे। लेकिन इस बार उनका टिकट काट दिया। पार्टी ने इस बार जयपुर ग्रामीण से सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टिकट दिया। टिकट मिलते ही झोटवाड़ा में बवाल खड़ा हो गया। राठौड़ को हाल ही में काले झंडे दिखाए गए। बताया जा रहा है कि काले झंडे दिखाने वाले लोग पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत के समर्थक बताए जा रहे हैं।
पूर्व मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर दी हवा
पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने ट्वीट कर विरोध- प्रदर्शन को हवा दे दी है। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के विरोध में जमकर नारे लग रहे हैं। ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। झोटवाड़ा में मंगलवार को राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की, लेकिन इस दौरान कालवाड़ रोड पर विकास समिति अध्यक्षों और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को काले झंडे दिखाएं और राज्यवर्धन गो बैक के नारे लगाए गए। हालांकि, राठौड़ ने गांधीगिरी दिखाते हुए काले झंडे दिखाने वाला का मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
कर्नल कहना मान ले, बोरिया बिस्तर बांध ले… के नारे लगाए
राठौड़ को काले झंडे दिखाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। राठौड़ को जोबनेर में पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत के समर्थकों ने काले झंडे दिखाए और ‘कर्नल कहना मान ले, बोरिया बिस्तर बांध ले ”और ‘झोटवाड़ा में एक ही नाम, राजपाल, राजपाल के नारे लगाए। हालांकि, वेब वार्ता वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बता दें झोटवाड़ा से लालचंद कटारिया चुनाव जीतकर कृषि मंत्री बने है। माना जा रहा है कि कटारिया से इस बार भी झोटवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, उनकी आमेर से चुनाव लड़ने की भी चर्चा चल रही है। कांग्रेस की लिस्ट होने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी। लेकिन राठौड़ का विरोध हो रहा है।