16.1 C
New Delhi
Friday, December 1, 2023

Rajasthan Election: मायावती ने संभाली राजस्थान में कमान, 8 रैलियों को करेंगी संबोधित

जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान में बसपा सुप्रीमो मायावती 9 जनसभाएं संबोधित करेंगी। बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि मायावती 17, 18, 19 व 20 नवंबर को राजस्थान के दौरे पर आएंगी। 8 जनसभाओं को संबोधित करेंगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार मायावती 17 नवंबर को धौलपुर और नदबई में जनसभा संबोधित करेंगी। इसी प्रकार 18 नवंबर को अलवरके बानूसर, 19 नवबंर को करौली और गंगापुर में जनसभा संबोधित करेंगी। 20 नवंबर को खेतड़ी और लाडनू में जनसभा को संबोधित करेंगी।

बसपा के साथ किसी साथ गठबंधन नहीं 

बसपा का इस बार किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं है। सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार खड़े किए है। हालांकि, कई स्थानों पर बसपा उम्मदवारों ने नाम वापसी के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में नामांकन पत्र वापस ले लिया है। इले मतदान से पहले ही बसपा के लिए बड़े झटके तौर पर माना जा रहा है। विधानसभा चुनाव 2018 में बसपा के 6 विधायक चुनाव जीते थे। लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए। सीएम गहलोत दो बार बसपा के विधायकों में तोड़फोड़ कर चुके हैं।

आकाश आनंद ने संभाली कमान 

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे राज्यों के विधानसभा चुनाव में अबकी बेहतर नतीजे हासिल करने के लिए मायावती ने अपने भतीजे और पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद को लगा रखा है। आकाश आनंद राजस्थान की कमान संभाले हुए है। आनंद के साथ ही बसपा प्रमुख ने अपने करीबी प्रमुख नेताओं में राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम, डा. अशोक सिद्धार्थ, भीम राजभर सुरेश आर्या आदि तो भी इन राज्यों के चुनाव में महीनों पहले से उतार दिया है। आकाश आनंद ने पूर्वी राजस्थान के अलवर और भरतपुर जिलों में जनसभाएं भी की। सियासी जानकारों का कहना है कि बसपा का सबसे ज्यादा प्रभाव अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा और सवाई माधोपुर जिलों में माना जाता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles