अलवर, (वेब वार्ता)। राजस्थान के अलवर के बानसूर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा। मायावती ने दोनों पार्टियों को दलित विरोधी और गरीबों का शोषण करने वाली सरकार बताया। उन्होंने कहा कि आपको लुभाने के लिए कई तरह के हथकंडे ये पूंजीपतियों की सरकारें अपनाएंगी, लेकिन आपको झांसे में नहीं आना है। इनसे सावधान रहना है। मायावती ने शनिवार को बानसूर में जनसभा को संबोधित किया।
एससी-एसटी को न के बराबर आरक्षण
बानसूर से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती शनिवार को बांदीकुई पहुंची। इस दौरान उन्होंने बसपा प्रत्याशी के सर्मथन में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की मिलीभगत से एससी और एसटी वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरी में पदोन्नति में मिलने वाला आरक्षण ना के बराबर मिल रहा है। मायावती ने कहा कि एसटी और एससी के लोगों को कानून के हिसाब आरक्षण नहीं मिल रहा है।
कांग्रेस का मिथ्या प्रचार
मायावती बोलीं कांग्रेस का इन राज्यों में अति-मिथ्या प्रचार जारी है, जबकि बीएसपी द्वारा चुनावी सभाओं में लोगों से वोट देने तथा विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से सावधान रहने की अपील की गयी, जो पार्टी की मजबूत स्थिति को देखते हुए कांग्रेस की बौखलाहट से स्पष्ट है। इतना ही नहीं मायावती ने यह भी कहा कि अब जबकि मतदान नजदीक है विरोधी पार्टियों में भी खासकर कांग्रेस द्वारा मिथ्या प्रचार किया जा रहा है।