30.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

चुनाव से पहले मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने जयपुर में दिखाई ताकत, गहलोत को लिया निशाने पर

जयपुर, (वेब वार्ता)। मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने आज राजधानी जयपुर में बड़ी जनसभा कर कांग्रेस के साथ-साथ भीम आर्मी के चंद्रशेखर रावण पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के साढ़े चार साल के शासन में दलित समाज पर लगातार जुल्म जाति अन्याय अत्याचार हुए हैं दलित समाज की बहन बेटियों के साथ रोजाना बलात्कार की घटनाएं हो रही है। महंगाई कम करने के नाम पर झूठे-मोटे महंगाई राहत कैंप लगाए जा रहे हैं।

मगर अब राजस्थान की जनता इनके प्रलोभन में फंसने वाली नहीं है कांग्रेस सरकार दलित व आदिवासियों पर अन्याय अत्याचार रोग नहीं पा रही है। साथ ही युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है परीक्षा तो होती है मगर या तो पहले या बाद में पेपर लीक हो जाते हैं। युवाओं में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है भारतीय जनता पार्टी भी कोई कम नहीं है। झूठे वादे और नारों के साथ उसने केंद्र में सत्ता हथियाई थी। उन्होंने राजस्थान के युवाओं को बहुजन समाज पार्टी के साथ जोड़ने का आवाहन किया। कहा कि समाज को अगर अन्याय अत्याचार से मुक्ति दिलानी है। तो राजस्थान में बसपा की सरकार बनानी होगी।

इशारों में चंद्रशेखर पर साधा निशाना 

बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज शहीद स्मारक गवर्नमेंट हॉस्टल के पास पर सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा का समापन कार्यक्रम मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार जी एवं नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद रावण का नाम लिए बिना कहा कि एक व्यक्ति विशेष पर चोट करते हो कहा की नीला झंडा लेकर दूसरों की चमचागिरी करने का काम कर रहे हैं समाज के हजारों युवाओं को बरगला कर मुकदमे दर्ज करवा कर समापन के युवाओं का भविष्य खराब करने का काम कर रहे हैं । एक दो सीटों पानी के लिए कभी सपा कभी आर एल डी की चौखट पर माथा टेक रहे हैं। असली नीला झंडा बहन कुमारी मायावती का हाथी निशान वाला है । जिस पर हाथी निशान है। इस  र्मौके पर प्रदेश प्रभारी  सुमरत सिंह  प्रेम बारूपाल, पंकज मीणा हरि सिंह तेनगुरिज्ञया करन सिंह  भणडारी सीतारम सिला  जगदीश चंद्र पाल, पुखराज फाइटर भोला सिंह बाजीगर सहित तमाम पदाधिकारी ने भाग लिया।

प्रदेश भर से आए कार्यकर्ता

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राज्यसभा राज सांसद केंद्रीय कोऑर्डिनेटर राम जी गौतम एवं केंद्रीय कोऑर्डिनेटर पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ जी एवं प्रदेश प्रभारी श्री सुरेश आर्य जी रहे। ‌ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने की। संकल्प यात्रा के समापन पर प्रदेश के पदाधिकारी ने बड़ा गर्व जोशी के साथ 51 किलो की फूल माला पहनकर स्वागत किया।शुरुआत में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार  एवं राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर  आकाश आनंद जी ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं बसपा संस्थापक मान्यवर काशीराम जी की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। आकाश जी ने पूरे राजस्थान के कोने कोने से आये कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस का शासन दलित समाज के लिए बड़ा दुखदाई रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles