18.1 C
New Delhi
Friday, December 1, 2023

राजस्थान में जेजेपी 30 सीटों पर लड़ेगी चुनाव; अजय चौटाला ने दिए संकेत; BJP को कितना नुकसान

जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान में जेजेपी पार्टी 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी कल सूची जारी कर सकती है। हालांकि बीजेपी से गठबंधन के लिए बातचीत जारी है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने शनिवार को हरियाणा के सिरसा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद यह बात कही।

बता दें सीकर जिले में जेजेपी का जनाधार माना जाता है। सीकर से देवीलाल चुनाव लड़ चुके हैं। जबकि सीकर जिले की फतेहरपुर विधानसभा क्षेत्र से नंदकिशोर महरिया ने जेजेपी की तरफ से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने दावा किया था जेजेपी चुनाव लड़ेगी। उनकी घोषणा के बाद ही आज अजय सिंह चौटाला का बयान आ गया है। चौटाला ने साफ कहा कि उनकी पार्टी गठबंधन के लिए प्रयासरत है। ऐसा नहीं हुआ तो अकेली ही चुनाव लड़ा जाएगा। अजय सिंह की घोषणा के बाद बीजेपी मुश्किल में आ गई है। एनडीए के गठक दलों में रार हो गई है।

बीजेपी के नेता कर रहे हैं विरोध 

दरअसल, राजस्थान बीजेपी अजय चौटाला को कोई सीट देना नहीं चाहती है। बीजेपी नेता इसका विरोध कर रहे है। यही वजह है कि बीजेपी आलाकमान ने पहली सूची में जेजेपी के गढ माने जाने वाले सीकर में उम्मीदवार ख़ड़े कर दिए है। ऐसे में बीजेपी को नुकसान हो सकती है। दांतारामगढ़ से अजय चौटाला विधायक भी रह चुके हैं। जबकि नंदकिशोर महरिया फतेहपुर से विधायक रह चुके हैं। यदि दोनों के बीज गठबंधन नहीं होता है तो बीजेपी को नुकसान हो सकती है। क्योंकि जेजेपी की जाटों में पकड़ मानी जाती है।

चौटाला ने गहलोत पर साधा निशाना 

बता दें बीजेपी और जेजेपी का हरियाणा में गठबंधन है। लेकिन राजस्थान में आमने-सामने है। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह ने हाल ही में राजस्थान का दौरा किया। संकेत दिए थे कि उनकी पार्टी 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। चौटाला ने इस दौरान गहलोत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्ता की चाबी जेजेपी के पास रहेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles