Rajasthan Budget Session: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 10 दिनों के ब्रेक के बाद आज एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। आज से राजस्थान विधानसभा में अलग-अलग विभागों की डिमांड पर चर्चा होगी और उनका बजट पास होगा। विधानसभा में विभिन्न अधिसूचनाएं रखी जाएगी ,जिनमें कृषि विपणन विभाग की 3 अधिसूचना मंत्री मुरारीलाल मीणा रखेंगे।
मंत्री शांति धारीवाल भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक का पंचायती राज संस्थाओं पर 31 मार्च 2021 को समाप्त हुए साल का प्रतिवेदन, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के कार्यान्वयन पर भारत की नियंत्रक महालेखाकार का प्रतिवेदन ,सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को लेकर भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक का प्रतिवेदन ,शहरी स्थानीय निकाय तथा नगरीय विकास एवं आवास विभाग का भारत के नियंत्रक लेखा परीक्षक का प्रतिवेदन और स्थानीय अंकेक्षण विभाग का लेखा परीक्षा प्रतिवेदन रखेंगे।
वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे
सदन में मंत्री उदयलाल आंजना राजस्थान विधानसभा में राजस्थान जनजाति क्षेत्रीय विकास सहकारी संघ लिमिटेड के 2020-21 एवं 21- 22 के वार्षिक प्रतिवेदन ,राजस्थान राज्य सहकारी संघ राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड जयपुर के अंकेक्षण प्रतिवेदन 2021-22 रखेंगे. मंत्री भंवर सिंह भाटी राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड का 27 वां वार्षिक प्रतिवेदन और राजस्थान राज्य विद्युत वितरण प्रबंध उत्तरदायित्व अधिनियम 2016 की धारा 3 (1)के अंतर्गत विद्युत वितरण निगमों के तैयार किए गए विद्युत वितरण प्रबंध वितरण वर्ष 2022-23 का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे।
विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी
राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी। प्रश्नकाल से राजस्थान विधानसभा की शुरूआत होगी. देखना होगी की 9 दिन बाद सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण होती है,या विपक्ष आज हंगामा करेगा। गृह राज्यमंत्रीराजेंद्र यादव राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर का 2019 से 2022 23 तक का वार्षिक प्रतिवेदन और मोहनलाल सुखाड़िया उदयपुर विश्वविद्यालय का 2019 से 2021 का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे .इसके बाद जो विधायी कार्य होंगे उसमें राजस्थान सुख में लघु और मध्यम उद्यम स्थापना एवं परिवर्तन का सुकरीकरण संशोधन विधेयक रखा जाएगा और अंत में राजस्थान विधानसभा में आज से विभिन्न विभागों के अनुदान की मांगों पर विचार एवं मतदान होगा।