बीकानेर, (वेब वार्ता)। राजस्थान के बीकानेर में पुलिस ने गुंडे-बदमाशों के खिलाफ रविवार को जबरदस्त अभियान चलाया है। पुलिस ने जिले में कई जगहों पर छापेमारी की है। इसके बाद ही पुलिस ने विभिन्न केसों से जुड़े 34 क्रिमिनलों को गिरफ्तार किया है। अवैध हथियार और शराब भी गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से मिले हैं। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक आनंदपाल सिंह गैंग का सदस्य है। इसके अलावा एक आरोपी गैंगस्टर रोहित गोदारा का करीबी भी है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने कहा कि पुलिस की 95 टीमों ने यह रेड कई जगहों पर मारी गई है। 500 पुलिसकर्मी और 60 गाड़ियों का इस्तेमाल इस रेड के लिए किया गया था।
पुलिस ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान 12 गाड़ियां, अवैध हथियार, कारतूस और बुलेटप्रूफ जैकेट मिले थे। गिरफ्तार किये गये बदमाशों में एक राजू सिंह को गजनेर इलाके में 6 हथियारों के साथ दबोचा गया था। उसके पास से 44 जिंदा कारतूस और बुलेटप्रूफ जैकेट मिला है। पुलिस ने बताया कि चुरू जिले में जून, 2017 में जिस कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। उसी आनंदपाल ने मरने से पहले राजू सिंह को हथियार और बुलेटप्रूफ जैकेट दिया था और तब से ये उसी के पास है। पुलिस ने कहा कि हिस्ट्रीशीटर सुखदेव धवल को भी गिरफ्तार किया गया है। सुखदेव धवल, रोहित गोदारा औऱ गुठली गैंग के संपर्क में था। गैंगस्टर रोहित गोदारा का एक सहयोगी हरिओम रामावत को भी गिरफ्तार किया गया है। वो कई केसों में वांटेड था। पिछले साल दिसंबर के महीने सिकर में गैंगस्टर राजू थेहट की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में भी हरिओम शामिल था। हरिओम रामावत के कब्जे से एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस मिलेगा।