जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख तय होने के साथ ही आचार संहिता लगने के बाद से पाली जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी बीच बीती रात को डोडा तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की डीएसटी टीम पर इन तस्करों द्वारा फायरिंग की गई। तस्करों द्वारा पुलिस पर फायरिंग के बाद पुलिस की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की। इस जवाबी फायरिंग में एक तस्कर की मौत हो गई। जबकि दूसरा तस्कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है।
मिश्रा ने कहा, ‘पाली जिले में राजसमंद पुलिस द्वारा पीछा किए जा रहे मादक पदार्थ तस्करों की गोलीबारी के जवाब में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक तस्कर मारा गया जबकि दूसरे की तलाश जारी है।’ उन्होंने बताया कि एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को मौके पर भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान तस्करों ने राजसमंद की जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) पर लगातार फायरिंग की। डीएसटी टीम की जवाबी फायरिंग में एक तस्कर को गोली लग गई। इस बीच एक तस्कर मौके से भागने में सफल रहा। मृतक तस्कर की पहचान जोधपुर जिले के फटकासन निवासी सुभाष बिश्नोई (25) के रूप में हुई। बताया जाता है कि तस्कर ने बीच सड़क पर टीम पर फायरिंग कर दी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी।
जानकारी के अनुसार, राजसमंद डीएसटी टीम को खबर मिली थी कि दो तस्कर इनोवा कार में भारी मात्रा में डोडा-पोस्त की तस्करी की जा रही थी। इसके बाद डीएसटी टीम ने चेकपॉइंट बनाए। जैसे ही तस्करों की इनोवा राजसमंद पहुंची तो उन्हें रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वे पाली की ओर भाग गए। इसके बाद टीम ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया।
नाकाबंदी के दौरान तस्करों की कार के तीन टायर पंक्चर हो गए। हालांकि, इसके बाद भी तस्कर पंचर कार को राजसमंद से लेकर पाली बॉर्डर तक करीब चार किलोमीटर तक भगाते रहे। इतना ही नहीं राजसमंद से लेकर पाली सीमा तक तस्कर लगातार फायरिंग करते रहे। अधिकारियों ने बताया कि तस्करों ने 12 बोर की बन्दूक से 50 से ज्यादा और पिस्तौल से करीब 4 राउंड फायरिंग की। इसी दौरान पाली के खीमज माता मंदिर के पास तस्कर कार छोड़कर भाग निकले। भागते समय सुभाष ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में डीएसटी टीम ने करीब 3 से 4 राउंड फायरिंग की। इस जवाबी फायरिंग में एक गोली सुभाष को लग गई। हालांकि, उसे तुरंत नाडोल सीएचसी ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से भागने में सफल रहा।