दौसा, (वेब वार्ता)। राजस्थान के दौसा जिले के थाना सिकंदरा क्षेत्र के फरार्शपुरा गांव से करीब पौने 2 महीने पहले चोरी हुई फॉर्च्यूनर गाड़ी के साथ रैकी और घटना में प्रयुक्त दो बोलेरो थाना पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से बरामद कर ली है। गांव में स्थित आश्रम के बाबा के भक्त ने जेल में बैठे अपने जानकार को 30 हजार रुपये देकर चोरी की यह वारदात करवाई थी।
एसपी वंदिता राणा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी भक्त छुट्टन लाल मीणा पुत्र रामचंद्र (39) निवासी थानागाजी जिला अलवर हाल दौसा के साथ घटना में शामिल आरोपी रवि कुमार मीणा पुत्र गुमान सिंह (23) निवासी थाना टोडाभीम जिला गंगापुर सिटी, महिपाल उर्फ कालू गुर्जर पुत्र रामकुमार (26) थाना सिंघाना जिला झुंझुनू एवं हंसराज गुर्जर पुत्र जय नारायण (34) निवासी थाना नांगल चौधरी जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार किया है।
फॉर्च्यूनर गाड़ी घर के बाहर से चोरी हो गई
एसपी राणा ने बताया कि 29-30 जून की रात फरार्शपुरा गांव से पूरण मीणा की फॉर्च्यूनर गाड़ी घर के बाहर से चोरी हो गई। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी बजरंग सिंह व सीओ दीपक मीना के सुपरविजन एवं एसएचओ मनोहर लाल के नेतृत्व में थाना स्तर व साइबर सेल से टीम गठित की गई। गठित टीम ने चोरी की घटना का खुलासा कर चुराई गई फॉर्च्यूनर समेत तीन वाहन जप्त कर चार आरोपियों को मामले में गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी छुट्टन लाल मीणा बाबा रामदेव का बड़ा भक्त था
अनुसंधान के दौरान सामने आया कि फरार्शपुरा गांव में अलवर निवासी बाबा रामहेत मीणा आश्रम बनाकर रहता था, जिसके पास एक फॉर्च्यूनर गाड़ी थी। बाबा के आश्रम के लिए पीड़ित पूरण मीणा द्वारा ही 4 बीघा जमीन दी गई थी। हरि ओम प्रजापत नाम के व्यक्ति ने बाबा से आश्रम की जमीन और फॉर्च्यूनर गाड़ी हड़प ली थी। गाड़ी को पूरण मीणा और जमीन को अदावली निवासी महेंद्र मीणा को बेच दिया।
गिरफ्तार आरोपी छुट्टन लाल मीणा बाबा रामदेव का बड़ा भक्त था। बाबा के साथ हुए धोखे की वजह से उसने दोसा जेल में बंद जानकार महेंद्र मीणा से 30 हजार में गाड़ी चोरी के लिए सौदा किया। घटना से पहले छुट्टन लाल चार-पांच दिन अपनी बोलेरो से फॉर्च्यूनर की रैकी की। घटना के रोज जेल में बंद महेंद्र मीना के साथी रवि मीणा, हंसराज गुर्जर, महिपाल गुर्जर व दो अन्य के द्वारा गाड़ी चुराई गई। जिसे हंसराज के घर महेंद्रगढ़ ले गए। चोरी के बाद छुट्टन लाल ने ऑनलाइन 30 हजार का पेमेंट कर दिया।