जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान पुलिस विवादों में आ गई है। पंजाब के आईजी जेल रूप लाल अरोड़ा का कहना है कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू पंजाब में नहीं लिया गया है। यह राजस्थान का इंटरव्यू है, क्योंकि लॉरेंस को बठिंडा लाने से पहले वह राजस्थान जेल में था। हमारी टीम ने मंगलवार रात को ही लॉरेंस को चेक किया था। उसके हुलिये में काफी अंतर इंटरव्यू में उसका जो हुलिया है वो आज से मेल नहीं खा रहा। बता दें इससे पहले बुधवार को जयपुर पुलिस आयुक्ताय ने इस तरह की खबरों का खंडन किया था।
निजी चैनल को दिये इंटरव्यू के बाद बवाल
उल्लेखनीय है कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल से निजी चैनल को दिये इंटरव्यू के बाद तहलका मचा हुआ है। पंजाब सरकार और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। डीजीपी गौरव यादव ने जेल अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। वहीं, मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ ने डीजीपी को मामले की जांच कर दो दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है। मुख्य सचिव की ओर से डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि यह पता लगाया जाए कि गैंगस्टर का इंटरव्यू किस जगह से लिया गया और जेल में बंद बिश्नोई का मीडिया से संपर्क कैसे हुआ।
पंजाब सरकार कर रही है जांच
पंजाब के मुख्य सचिव वीके जंजुआ ने कहा कि इस मामले में पूरा सच सामने लाया जाएगा। जंजुआ ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू पंजाब की किसी भी जेल का नहीं है। सरकार इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है।