25.1 C
New Delhi
Sunday, October 1, 2023

सलमान खान को जान से मारने की धमकी, आरोपी युवक को जोधपुर से मुंबई पुलिस उठा ले गई

जोधपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान के जोधपुर जिले के एक युवक को सलमान खान को धमदी देने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस आरोपी युवक को मुंबई ले गई है। पुलिस ने लूणी क्षेत्र के एक युवक को मुंबई पुलिस ने दिवंगत गायक सिद्धू मुसेवाला के पिता और फिल्म अभिनेता सलमान खान को ईमेल से जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दस्तयाब किया गया है।

रविवार को लूणी थाना क्षेत्र के रोहिचा कलां निवासी 21 वर्षीय धाकड़राम बिश्नोई को उसके घर से लूणी पुलिस दस्तयाब करके मुंबई पुलिस को सुपुर्द किया है। वहां प्रारंभिक पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस उसे दस्तयाब कर ले गई। खास बात यह है कि मुंबई पुलिस उसको मुंबई लेकर निकलने के कुछ देर बाद ही पंजाब पुलिस भी धाकड़राम को लेने लूणी पहुंची, लेकिन तब तक मुंबई पुलिस उसे लेकर निकल गई थी। अब पंजाब पुलिस उसे पंजाब भी पूछताछ के लिए ले जाएगी।

दस्तयाब कर मुंबई पुलिस को सौंप दिया

एसीपी जयप्रकाश अटल ने बताया की मुंबई पुलिस की सूचना पर हमने उसे रोहिचा कला से दस्तयाब कर मुंबई पुलिस को सौंप दिया है। गिरफ्तार किए गए धाकड़राम बिश्नोई ने ईमेल के जरिए धमकी देने की बात सामने आई है। बिश्नोई ने ईमेल भेज कर लिखा- सिद्धू मुसेवाला का जो हाल हुआ है अगला तुम्हारा भी यही हाल होगा।जोधपुर पुलिस उसका स्थानीय रिकॉर्ड खंगाल रही है, क्योंकि कई फोटो हथियार के साथ सोशल मीडिया में डाले गए हैं।

पंजाब पुलिस ने जोधपुर आकर पूछताछ की थी

उल्लेखनीय है कि इसी महीने छह मार्च को जोधपुर के डांगियावास पुलिस थाना इलाके से भी एक 14 साल के नाबालिग युवक से इसी मामले में सोशियल मीडिया पर धमकी के मामले में पंजाब पुलिस ने जोधपुर आकर पूछताछ की थी. लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया. इस बार मुंबई पुलिस जांच के बाद पहुंची और आरोपी को उठा कर ले गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles