22.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों ने दी वसुंधरा राजे को जन्मदिन की बधाई, जानिए सबकुछ

Vasundhara Raje Birthday: राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का आज जन्मदिन है। पीएम मोदी, सचिन पायलट, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी समेत कांग्रेस-बीजेपी के नेताओं ने बधाई दी है। वसुंधरा राजे आज अपने जन्मदिन को धौलपुर निवास पर परिवार के साथ मना रहीं हैं। हालांकि, वसुंधरा राजे होली के चलते 4 मार्च को ही सालासर बालाजी धाम में अपना जन्मदिन मना चुकी हैं। इस दौरान राजे ने शक्ति प्रदर्शन कर केंद्रीय नेतृत्व को अपनी ताकत का अहसास कराया था।

सांसद ओम बिड़ला ने भी दी बधाई 

वसुंधरा राजे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल कलराज मिश्र, लोकसभा सांसद ओम बिड़ला सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई और शुभकामनाएं दी। राजे ने बधाई देने के लिए सभी का आभार जताया है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बधाई देने के लिए उनके समर्थक भी जयपुर पहुंच रहे हैं।कुछ समर्थक तो पैदल यात्रा करते हुए राजे को बधाई देने पहुंचे।

राजे का जन्मदिन 8 मार्च को आता है

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन वैसे तो 8 मार्च को आता है, लेकिन होली के त्योहार के चलते राजे ने अपने जन्मदिन को 4 मार्च को ही सालासर बालाजी धाम पर मनाया था. वसुंधरा राजे ने इसी दिन आम और खास सभी से मुलाकात की थी. इस दिन राजे को बधाई देने उनके समर्थक सालासर पहुंचे थे. सूत्रों की माने तो 4 मार्च को राजे के जन्मदिन पर हुए समारोह में 52 से ज्यादा विधायक और 10 से ज्यादा सांसद और बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सहित कई बीजेपी के नेता भी सालासर धाम पहुंच कर राजे को जन्मदिन की बधाई दी थी. इस कार्यक्रम को राजे के शक्ति प्रदर्शन से भी जोड़ कर देखा गया था. मैंने वह सब देखा है जो एक गरीब व्यक्ति देखता है। दुख देखा, अपमान देखा, तिरस्कार देखा, विरोध देखा, संघर्ष देखा। पूनिया ने कहा कि जब पहली बार रेलगाड़ी से जयपुर आया तो यह समुद्र देखकर मन में कल्पना ही थी कि शायद ही शहर में मेरी जगह हो। मैं शहर और गांव की मानसिकता से लड़ा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles