भरतपुर, (वेब वार्ता)। भिवानी हत्याकांड को 3 महीने हो चुके हैं। राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले जुनैद और नासिर की हरियाणा में कथित तौर पर गौर रक्षकों ने अपहण के बाद हत्या कर दी। दोनों को एक गाड़ी के साथ जला दिया गया। तीन महीने में पुलिस तीन ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई है, बाकी फरार हैं। अब दोनों मृतकों का चचेरा भाई जाबिर गांव के मोबाइल टावर पर चढ़ गया है। प्रशासन समझा-बुझाकर जाबिर को नीचे उतारने की कोशिश में जुटा हुआ है। लेकिन वह जिद पर अड़ा है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद ही नीचे उतरेगा। वह मोबाइल टावर से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की धमकी भी दे रहा है।
घाटमिका के रहने वाले नासिर जुनैद हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाबिर मोबाइल टावर पर दो दि से चढ़ा हुआ है। यह मोबाइल टावर गांव में ही स्थित है। सूचना पर एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह सहित पहाड़ी पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंच गया है। जाबिर को नीचे उतारने की कोशिश की जा रही है। नासिर जुनैद हत्याकांड में अभी सिर्फ 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है जबकि 6 नामजद आरोपी अभी फरार है ।
क्या कहना है जाबिर का
मोबाइल पर चढ़ाई व्यक्ति का कहना है कि जब तक हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक हमें इंसाफ नहीं मिलेगा। सरकार पर सवालिया निशान उठाते हुए उसने कहा कि सरकार इंसाफ नहीं दे रही है इसलिए फांसी का फंदा लगाकर वह आत्महत्या को मजबूर हो रहा है।
15 फरवरी को हुई थी दो भाइयों की हत्या
दरअसल 15 फरवरी को जुनैद और नासिर के अपहरण की शिकायत दर्ज की गई थी। 8-10 अज्ञात लोगो पर अपहरण का आरोप लगाया गया। बाद में दो शव हरियाणा के भिवानी में एक बोलेरो में जले हुए मिले। परिजनों का आरोप है कि जुनैद और नासिर को अपहरणकर्ताओं ने उनकी ही बोलेरो कार में जिंदा जलाकर मार दिया। हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर भरतपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मोबाइल पर चढ़ा व्यक्ति रह चुका है बदमाश
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जो व्यक्ति मोबाइल टावर पर चढ़ा हुआ उसे झारखंड पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के आरोप में वर्ष 2021 में गिरफ्तार किया था । इसके अलावा कोरोना काल में अफवाह फैलाने के आरोप में पहाड़ी थाना पुलिस ने भी उसे गिरफ्तार किया था।