28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 27, 2023

वसुंधरा के दिन लद चुके, उनका जादू खत्म हो गया; हनुमान बेनीवाल ने बताई ये वजह

जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर निशाना साधा है। बीकानेर में मीडिया से बात करते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि गहलोत कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं तो वहीं भाजपा में कई लोग मुख्यमंत्री बनने का सपना पाले हुए हैं। वसुंधरा राजे के दिन लद गए है। उनका जादू खत्म हो गया है। क्योंकि उनकी और अशोक गहलोत की मिलीभगत को राजस्थान की जनता जान गई।

बेनीवाल ने सचिन पायलट पर भी तंज कसा। कहा- पायलट अब केवल मुख्यमंत्री की कुर्सी पाना चाहते हैं, भले ही वे 4 महीने के लिए ही सीएम बने लेकिन वह अपने आप को साबित करना चाहते हैं कि वे मुख्यमंत्री बन सकते है। कांग्रेस में जिस तरह से यह लड़ाई चल रही है और मुख्यमंत्री के समर्थक विधायकों और मंत्रियों को सीएम ने खुली छूट दे रखी है और राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से वेंटिलेटर पर है।

सीएम गहलोत पर भी साधा निशाना

आरएलपी प्रमुख सांसद बेनीवाल ने कहा कि सदन में जिस तरह से मुख्यमंत्री ने पिछले साल का बजट पढ़ दिया वह कोई छोटी घटना नहीं है। इस मामले की तो जांच होनी चाहिए। बेनीवाल ने कहा कि चाहे बात बजट लीक की हो या पेपर लीक की इन मामलों की जांच होनी चाहिए। पेपर लीक जैसी बड़ी घटना की जांच तो सीबीआई से करानी चाहिए। क्योंकि मुख्यमंत्री ने पहले भी अपने मंत्रियों का किसी मामले में नाम आने पर सीबीआई की जांच कराई है तो फिर पेपर लीक की घटना में जांच कराने में क्या आपत्ति है।

हरीश चौधरी दिखावा करते हैं

बीकानेर के बज्जू थाना इलाके में भारत-पाक सीमा से लगते हुए क्षेत्र में अवैध रूप से खनन के मामले को लेकर बेनीवाल ने कहा कि स्थानीय मंत्रियों की इस मामले में मिलीभगत होने की बात भी आ रही है. इसको लेकर सरकार को सीबीआई की जांच करानी चाहिए और इस मामले को भी वे लोकसभा में उठाएंगे। आरक्षण को लेकर हरीश चौधरी के मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि हरीश चौधरी भी कभी मुख्यमंत्री के खास हुआ करते थे और आज वह जो इस तरह की बातें कर रहे हैं सब दिखावा है। राजस्थान की जनता जानती है कि किसान युवा की लड़ाई कौन लड़ रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles