16.1 C
New Delhi
Wednesday, November 29, 2023

राजस्थान में मां, बेटा और बहू पानी के हौद में कूदे, तीनों की मौत

बाड़मेर, (वेब वार्ता)। राजस्थान बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते रविवार को मां, बेटा और बहू ने पानी के एक हौद में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि भीलों की ढाणी में एक ही परिवार के तीन लोगों ने खेत में बने पानी के हौद में कूदकर कथित आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अणछी देवी (50) उसका बेटा हितेश (24) और उसकी पत्नी लहरी देवी (22) के रूप में की गई है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। मां अणछी देवी और बहू लहरी के परिजन पहुंच गये है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंपा जायेगा। फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles