जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान पुलिस के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग अभी भी चुनौती बना हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से लगातार धमकियां देने का सिलसिला जारी है। अब लॉरेंस बिश्नोई के भाई पर जयपुर के एक रियल एस्टेट कारोबारी को धमकाने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई ने इंटरनेशनल कॉल के जरिए जयपुर के एक कारोबारी को फोन कर धमकाया है। पीड़ित ने इस मामले में प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि धमकाने वाले ने अपना नाम लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल विश्नोई बताया है। उन्होंने मिलकर चलने को कहा है नहीं तो धमकी दी है कि गोली मार देंगे।
SHO मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि NRI कॉलोनी प्रतापनगर निवासी प्रदीप कुमार तोलानी (43) ने FIR दर्ज करवाई है। रियल स्टेट और होटल कारोबारी प्रदीप पिछले 5 साल से यहां रह रहे हैं। 6 फरवरी की सुबह 10:23 बजे उनके मोबाइल पर इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से दो बार वॉट्सऐप कॉल आए थे। रिसीव नहीं होने के बाद 10:27 से 10:30 बजे तक 5 ऑडियो मैसेज वॉट्सऐप पर भेजे गए।
जिसके बाद दोबारा वॉट्सऐप कॉल आने पर रिसीव नहीं हुआ। सुबह 10:34 से 10:39 तक दोबारा 4 ऑडियो मैसेज वॉट्सऐप पर भेजे गए। जिसके बाद 10:42 से 10:46 तक 3 यू-ट्यूब क्लिप भेजने के बाद 10:49 से 12:02 तक 3 बार वापस उसी मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप कॉल किया गया था।
पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को बताया, ‘वीडियो क्लिप भेजने वाले ने खुद को लोरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई बताया हैं। वह बात करने के लिए कह रहा था। बात नहीं करने पर गोली मारने की धमकी दे रहा था। इसके साथ ही साथ मिलकर चलने की कह रहा था। ऐसा नहीं करने पर मुझे और परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था। गौरतलब हैं कि 28 जनवरी को जी – क्लब पर फायरिंग के बाद अब तक 2 कारोबारियों को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर फिरौती के लिए धमकी मिल चुकी है।