22.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

जयपुर के बिजनेसमैन से लॉरेंस गैंग ने मांगे 2 करोड़, पुलिस ने दबोचा

जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे के एक बिजनेसमैन से 2 करोड़ रुपए की डिमांड की है। बिजनेसमैन का किडनैप कर बदमाशों ने चलती फॉर्च्यूनर में मारपीट की। पिस्तौल तान धमकाया- 2 दिन में डिमांड पूरी कर देना, नहीं तो गोली मार दूंगा। वैशाली नगर थाने में पीड़ित बिजनेसमैन ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले सीकर के बदमाश को 9 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश लोकेन्द्र सिंह उर्फ मानसिंह उर्फ लक्की रानोली (29) सीकर के रानोली का रहने वाला है। करीब 10 साल पहले अपराध की दुनिया में उतरा लक्की रानोली 10वीं पास है। लक्की रानोली और उसका भाई शक्ति सिंह दोनों सीकर के हिस्ट्रीशीटर है। दोनों भाइयों के खिलाफ सीकर-जयपुर के विभिन्न थानों में क्रिमिनल मामले दर्ज हैं। शिकायत पर पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया।

बिजनेसमैन को किडनैप कर की मारपीट

पुलिस ने बताया कि सीकर के रामगढ़ निवासी संदीप सिंह (35) का कपड़ों का बिजनेस है। खातीपुरा के जसवंत नगर में उनकी गारमेंट शॉप भी है। 1 जुलाई की रात करीब 8 बजे शॉप के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर में बिजनेसमैन संदीप बैठे थे। गाड़ी में बैठने के कुछ देर बाद ही 4-5 बाइक्स पर आए बदमाशों ने उसे घेर लिया। फिर एक कार आकर रुकी। सीकर का हिस्ट्रीशीटर लोकेन्द्र सिंह उर्फ लक्की रानोली नीचे उतरा। फिल्मी स्टाइल में फॉर्च्यूनर का गेट खोल कर दो साथियों के साथ अंदर बैठ गया।संदीप को साइड सीट पर बैठकर एक बदमाश फॉर्च्यूनर ड्राइव करने लगा। बिजनेसमैन को उसकी ही फॉर्च्यूनर में बदमाशों ने किडनैप कर लिया। चलती गाड़ी में बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। बदमाश लक्की रानोली ने गाली-गलौच कर 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। 2 करोड़ रुपए की डिमांड पूरी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। बिजनेसमैन ने गुस्से में आकर विरोध करने का प्रयास किया। बदमाश लक्की रानोली ने पिस्तौल निकालकर तान दी। धमकाया- 2 दिन में डिमांड पूरी कर देना, नहीं तो गोली मार दूंगा।

जयपुर से बाहर फॉर्च्यूनर में बैठा छोड़ चले गए

किडनैप कर बदमाश बिजनेसमैन संदीप को जयपुर से बाहर ले गए। रोड किनारे गाड़ी रोककर फिर धमकाया। डिमांड पूरी कर देना, नहीं तो जान से जाएगा। धमकी देने के बाद बदमाश लक्की रानोली अपने दोनों साथियों के साथ उसे फॉर्च्यूनर में बैठा छोड़ नीच उतर गया। पीछे आ रही गाड़ी में बैठकर सभी बदमाश चले गए। फॉर्च्यूनर को ड्राइव कर बिजनेसमैन संदीप अपने घर आ गया। रंगदारी के लिए किडनैपिंग के चलते बिजनेसमैन के साथ ही उसके परिवार में डर का माहौल बैठ गया। जैसे-तैसे हिम्मत कर पीड़ित बिजनेसमैन ने वैशाली नगर थाने में FIR दर्ज करवाई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles