जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में 4 लोगों को जिंदा जलाने की घटना से गहोलत सरकार घिर गई है। कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने पुलिस को निशाने पर लेते हुए कहा-राजस्थान में ते मैं भी सेफ नहीं हूं। इससे आप समझ सकते हैं कि प्रदेश की क्या स्थिति है। जबकि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत को निशाने पर लिया है।
शेखावत ने ट्वीट किया- गहलोत जी को अब जोधपुर को अपना गृहनगर नहीं कहना चाहिए! ओसियां के पास रामनगर में एक परिवार के चार लोगों की हत्या जिसमें 6 महीने की मासूम भी शामिल है, झकझोर देने वाली घटना है! सुबह से पूरा जोधपुर क्षेत्र स्तब्ध है लेकिन आपकी संवेदना न जागी होगी सीएम साहब! दूसरी तरफ महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने ओसियां घटना को गंभीरता से लिया है। एडीजी क्राइम दिनेश एनएम को किया ओसियां के लिए रवाना हो गए है।
जोधपुर में 4 लोग जिंदा जला दिए
बता दें जोधपुर से ओसियां में 4 लोगों को जिंदा जलाने की घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। विपक्ष के साथ अब सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जर्जर होती कानून व्यवस्था पर कटघरे में खड़ा किया है। जोधपुर में हुई इस वीभत्स घटना के बाद ओसियां से कांग्रेस की विधायक दिव्या मदेरणा ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया। मदेरणा ने कहा कि मैं खुद एक महिला हूं पर मैं ही सुरक्षित नहीं हूं। इससे आप समझ सकते हैं कि प्रदेश की स्थिति क्या होगी।
दिव्या मदेरणा ने जोधपुर आईजी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जहां यह घटना हुई है वहां से आईजी ने मुझे बिना इंफॉर्मेशन दिए थाना अधिकारी को हटाया दिया, क्यों हटाया यह किस तरह का रवैया है ? 1 महीने पहले भी एक हत्या का मामला हुआ था। उसके मुख्य आरोपी भी आज तक नहीं पकड़े गए। मेरे ऊपर भी हमला हुआ था। एक भी आरोपी को आईजी आज तक गिरफ्तार नहीं कर पाए। दूसरी तरफ महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने ओसियां घटना को गंभीरता से लिया है। एडीजी क्राइम दिनेश एनएम को किया ओसियां के लिए रवाना हो गए है।
स्पीकर ने नहीं दी दिव्या मदेरणा को अनुमति
बता दें,ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि सामूहिक हत्याकांड पर मैंने सदन में अपनी आवाज उठाना चाही, लेकिन स्पीकर ने मुझे बोलने नहीं दिया। मैं जोधपुर रवाना हो रही हूं, मैं खुद सेफ नहीं हूं जिन आरोपियों ने मुझ पर हमला किया वो गिरफ्तार नहीं हो पाए हैं। पुलिस सुरक्षा के बाद भी मुझ पर लोग हमला कर देते हैं। मैं भी महिला हूं, हां ये जरूर है कि मैं सक्षम हूं, लेकिन बात उनकी है जिनकी आवाज बनने के लिए हम इस सदन में आए है। जो घटना घटित हुई है वह कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है। जो भी इसमें दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। अपराधियों में पुलिस का खौफ होना जरूरी है।