जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में शनिवार को हुई एक वकील की हत्या मामले में कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने सीएम गहलोत को निशाने पर ले लिया। दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर कहा- यह कन्हैया लाल हत्याकांड में जैसा पुलिस का रवैया था। जहां कन्हैयालाल जी ने भी पुलिस थाने में जिन लोगों से खतरा होना बताया फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं करी थी। अपराधियों के हौसले सरेआम इतने बुलंद है। पुलिस का कोई इकबाल ही नहीं है। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ऐसे अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी क़ानूनी कार्यवाही के निर्देश दें। डीसीपी पूर्व को सस्पेंड किया जाए। जुगराज जी के बच्चों को सरकारी नौकरी दी जाए।
कानून व्यवस्था की पूरी तरह से विफलता
जोधपुर के ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने ट्वीट किया- यह मुख्यमंत्री के गृह निर्वाचन क्षेत्र में डीसीपी पूर्व की ओर से कानून व्यवस्था की पूरी तरह से विफलता है। जबकि माननीय मुख्यमंत्री जोधपुरवासियों के लिए विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन करने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर शहर में हैं।इस केस में भी जुगराज जी की बेटी ने बताया कि इन लोगों से खतरा होने की पुलिस थाने में पहले रिपोर्ट दी थी जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की व जुगराजजी की इन लोगों ने दिन दहाड़े निर्मम हत्या कर दी। पूर्व डीसीपी को तुरंत निलंबित व संबधित थाने को लाइन हाजिर करे।
शनिवार को दिनदहाड़े वकील की हत्या कर दी थी
बता दें, शनिवाव को जोधुपर शहर के माता का थान थाना क्षेत्र में शनिवार शाम करीब 6:00 बजे आपसी रंजिश के चलते एक वकील की सरे राह चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं वकील के मरने के बाद पत्थर से उसका सिर कुचल दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है. बता दें कि यह घटना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पहुंचने से ठीक पहले हुई. इससे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।