28.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

बेरोजगार नेता उपेन यादव की तबीयत बिगड़ी,SMS हॉस्पिटल रेफर; जानें मामला

जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान में बेरोजगारों की हक ले लिए आवाज उठाने वाले उपेन यादव की तबीयत बिगड़ गई है। उपेन यादव के जयपुरिया अस्पताल से एसएमएस हाॅस्पिल रेफर किया गया है। बता दें उपेन यादव अजमेर में आरपीएससी कार्यालय के बाहर हुए प्रदर्शन के दौरान बेरोजगारों पर लाठीचार्ज करने वाले एसएचओ को निलंबित करने और बेरोजगारों पर दर्ज मुकदमा वापस करवाने की मांग कर रहे हैं। उपेन यादव ने 23 दिन से अन्न त्याग कर रखा था। वहीं बीते 3 मार्च के बाद उपेन ने पानी का भी त्याग कर दिया। जिसके बाद उनकी तबियत में लगातार गिरावट हो रही है। जिसके  बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अजमेर में बेरोजगारों पर चली थी लाठी

मालूम हो कि पिछले महीने अजमेर जिले में बेरोजगारों के एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था जहां कई युवाओं को चोट लगी थी। वहीं उपेन यादव के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। दरअसल, बेरोजगार युवा अपनी मांगों को लेकर राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे जहां से पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।

पेपर लीक की सीबीआई से जांच की मांग 

बेरोजगारों का कहना है कि पेपर लीक को लेकर सीबीआई जांच की मांग, स्कूल लेक्चरर एग्जाम का रिजल्ट जारी करने जैसी मांगों पर अजमेर में प्रदर्शन किया जा रहा था। उपेन यादव ने बीते दिनों कहा कि पेपर लीक में अभी तक किसी तरह की प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई और उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है और उनका आंदोलन युवाओं के लिए आखिरी सांस तक जारी रहेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles