17.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

Hanumangarh News: शोपू गैंग पर पुलिस का शिकंजा, दो शूटर गिरफ्तार

हनुमानगढ़, (वेब वार्ता)। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के थाना भादरा पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में सोपू गैंग के दो शूटरों को अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किया है। बदमाश राजेश फगेड़िया पुत्र धर्मपाल निवासी चाहर वाला थाना नाथूसरी चौपटा जिला सिरसा हरियाणा को एक देशी पिस्टल व बोलेरो गाड़ी समेत तथा बदमाश विकास जाट पुत्र निहाल सिंह (24) निवासी उज्जलवास थाना गोगामेडी जिला हनुमानगढ़ को एक देशी पिस्टल मय मैगजीन समेत गिरफ्तार किया गया है।एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि आईजी ओम प्रकाश के निर्देशन में भादरा सर्किल में अवैध हथियारों की तस्करी के विरुद्ध एसपी सुरेश कुमार व सीओ नरेंद्र पूनिया के सुपरविजन तथा थानाधिकारी रणवीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गैंगस्टर और कुख्यात बदमाशों को फॉलो कर उनकी पोस्ट लाइक और शेयर करने वालों पर नजर रखी जा रही है। थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई कर सोपू गैंग के इन दो शूटरों को गिरफ्तार किया है।

बोलेरो गाड़ी से आ रहे थे बदमाश 

डीएसटी के हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार की सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल पलटू दास मय टीम द्वारा उत्तरादाबास नहर पुलिया से हरियाणा नंबर की बोलेरो गाड़ी में सवार बदमाश राजेश फगेड़िया को एक अवैध देशी पिस्टल समेत गिरफ्तार किया गया। हेड कांस्टेबल प्रवीण मय टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश विकास जाट अपने साथी के साथ बोलेरो गाड़ी में राजगढ़ से भादरा की तरफ आ रहा है। सूचना पर चनाण माइनर पर टीम द्वारा पर नाकाबंदी की गई। राजगढ़ की तरफ से आ रही संदिग्ध बोलेरों गाड़ी को रोकने पर चालक फिल्मी स्टाइल में यू टर्न कर भागने लगा। पास की सीट पर बैठा व्यक्ति गाड़ी से कूदकर माइनर में से भागने लगा।

घायल बदमाशों को भर्ती कराया

चालक बोलेरो को उतरादाबास की तरफ भगाने लगा। तेज गति से भागने की वजह से चालक माइनर के अंदर गिर गया। गिरने से उसके दोनों पैरों और शरीर के अन्य हिस्सो पर चोटे आई। पीछा कर रही पुलिस ने माइनर से निकाल आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना नाम विकास जाट निवासी गोगामेडी बताया। तलाशी में एक अवैध पिस्टल मय मैगजीन मिली। गिरने से घायल हुए बदमाश को पुलिस ने भादरा राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles