22.1 C
New Delhi
Saturday, December 9, 2023

राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र, बीजेपी का उठाया मुद्दा; दिए ये निर्देश

जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर महिला अपराधों पर रोकथाम के लिए तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए है। प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट में दो आदिवासी नाबालिग बहनों की खुदकुशी के मामले में भाजपा ने राज्य की गहलोत सरकार को घेरते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र से रविवार को मुलाकात की। साथ ही कांग्रेस शासन में बढ़ते महिला अपराधों के मामलों पर रोक लगाने की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। कलराज मिश्र ने संज्ञान लेते हुए प्रदेश में महिला अपराधों पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ठोस कार्रवाई करने को लेकर निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है।

कानून व्यवस्था को सुधारने को लेकर निर्देश

मुख्यमंत्री गहलोत को प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुधारने को लेकर निर्देश दिए हैं। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 48 घंटे में राजस्थान में महिलाओं के प्रति घटित हुए गंभीर प्रकृति के अपराधों की घटनाओं को चिंताजनक बताया। साथ ही इस तरह के मामलों पर अंकुश लगाने, आपराधिक घटनाओं को रोकने और प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए।  बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकातः इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए प्रदेश में महिला अपराध पर नकेल कसने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था।

बीजेपी है लगातार हमलावर

बता दें कि बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव अलका गुर्जर ने एक दिन पहले महिला अत्याचारों के मामले उठाते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि पिछले 54 महीने में 10 लाख से ज्यादा मामले महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, छेड़छाड़ और रेप के दर्ज हुए हैं। 32000 से ज्यादा महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना होती है, जिसमें 15000 से ज्यादा नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles