23.1 C
New Delhi
Thursday, October 5, 2023

भाजपा के पूर्व विधायक को दुष्कर्म मामले में 10 साल की सजा, पुुलिस ने बंंद कर दिया था केस

जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान में भाजपा के पूर्व विधायक को दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने 10 साल के कारावास की सजा सुनाई है। नागौर जिले के मकराना के पूर्व विधायक भंवरलाल राजपुरोहित को बलात्कार के एक मामले में मकराना एडीजे कोर्ट ने 10 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्मारा राशि जमा नहीं कराने पर ​अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।

परिवादिया की पैरवी करने वाले अपर लोक अभियोजक राम मनोहर डूडी ने बताया कि 1 मई, 2002 को पूर्व विधायक भंवरलाल राजपुरोहित के खिलाफ परिवादिया ने घर पर बुलाकर उसकी इच्छा के विरुद्ध बलात्कार करने एवं गर्भपात करवाने का मुकदमा दर्ज करवाया था। परिवादिया के गर्भ भी ठहर गया था। जिसके बाद मुलजिम ने परिवादिया के सात माह के गर्भ का जबरन गर्भपात भी करवाया। मुलजिम ने परिवादिया को बलात्कार करने के बाद 500 रुपए भी दिए थे। जिसे परिवादिया ने विधायक के घर पर ही फेंक दिए।

पुलिस ने मामले में एफआर लगा दी थी

मामले के मुताबिक 16 अगस्त, 2002 में राजनीतिक दबाव से पुलिस ने मामले में एफआर लगा दी थी। जिसके बाद 21 फरवरी, 2006 को न्यायालय ने प्रसंज्ञान लेकर मामले की दोबारा से सुनवाई की। मामले में परिवादिया के पक्ष में 7 गवाह पेश किए। जिस पर मंगलवार को मकराना एडीजे कुमकुम ने फैसला सुनाते हुए पूर्व विधायक भंवरलाल राजपुरोहित को मुलजिम करार देते हुए 10 वर्ष कारावास, एक लाख रुपए जुर्माना, जुर्माना जमा नहीं कराने पर 10 माह अतिरिक्त कारावास एवं परिवादिया को मुआवजा के रूप एक लाख रुपए देने का फैसला सुनाया। फैसला आते ही पूर्व विधायक कोर्ट में ही बैठे रहे. जिसके बाद पुलिस ने व्हीलचेयर लेकर उनको कोर्ट से बाहर निकाला और राजकीय उप जिला चिकित्सालय ले गए। जहां उनका मेडिकल करवाया गया. फैसले की खबर सुनते ही पूर्व विधायक के पुत्र, पंचायत समिति मकराना के पूर्व प्रधान हिम्मत सिंह राजपुरोहित सहित उनके परिजन भी कोर्ट पहुंच गए. वे पुलिस की गाड़ी के पीछे पीछे चलते रहे। जिस समय दुष्कर्म के समय पूर्व विधायक की उम्र 66 साल की थी। आज 86 साल की उम्र हो गई है।

पूर्व विधायक को परबतसर जेल भेजा

जैसे ही फैसला सुनाया गया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसका मेडिकल करवाकर परबतसर जेल भेज दिया गया। यह मामला मकराना की राजनीति में काफी चर्चा में रहा था, हालांकि रेप केस होने के बाद ही भंवरलाल भाजपा से विधायक चुना गया था। मनाना गांव की रहने वाली 22 साल की एक महिला ने लिखित शिकायत के जरिए 1 मई 2002 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि वह 29 अप्रैल 2002 को दोपहर करीब तीन बजे भंवरलाल राजपुरोहित के कुएं पर गई थी। उस दिन भंवरलाल की पत्नी घर पर नहीं थी। कुएं पर पहुंचने के बाद भंवरलाल ने उसे कमरे के अंदर बुलाया। उसने कहा कि मैं तुम्हारे पति से मुंबई बात करवा देता हूं। अंदर जाने के बाद भंवरलाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में महिला ने अपने पिता के साथ कोर्ट में शिकायत दी थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,148FollowersFollow

Latest Articles