जयपुर, 06 नवंबर (वेब वार्ता)। राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (सिविल राइट्स एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग) स्मिता श्रीवास्तव ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में 7 पुलिस अधिकारियों, जवानों व कार्मिकों को डीजीपी डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया। एडीजी श्रीवास्तव ने डीजीपी डिस्क से सम्मानित होने वाले सभी पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों को बधाई दी और भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य करते रहने का आह्वान किया।
प्रशस्ति रोल प्रदान कर सम्मानित
स्मिता श्रीवास्तव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार अग्रवाल, पुलिस निरीक्षक श्रीमती ममता मीना, निजी सहायक श्री चरणजीत आहूजा, सहायक उप निरीक्षक श्री सांवरमल, कांस्टेबल श्री सुरेश यादव, कांस्टेबल श्रीमती ज्योति बाला साहू एवं कनिष्ठ सहायक श्री ज्ञानचंद कुमावत को डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति रोल प्रदान कर सम्मानित किया।
आचार संहिता लागू होते ही पुलिस सख्त
बता दें प्रदेश में आचार संहिता लागू होते ही राजस्थान पुलिस पुरी तरह से मुस्तैद है।राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर 9 अक्टूबर को चुनाव की घोषणा होते ही राजस्थान में आचार संहिता लागू हो गई थी। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने जा रहे हैं। तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी होंगे। नौ अक्टूबर को चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो चुकी है। भय और धनबल से मुक्त पारदर्शिता से चुनाव करने के लिए प्रतिबद्ध निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के बीच पुलिस एक्शन मोड में है। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब एवं नगदी बरामद की है।