जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान के जयपुर के महिला अस्पताल के पास एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह हॉस्पिटल के अंडर ग्राउंड पार्किंग में एक युवक की लाश मिली। पार्किंग में खेलने आए बच्चों ने इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान जयपुर पुलिस ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर लोग अपनी नाराजगी जता रहे हैं। पुलिस ने ई-रिक्शा से डेड बॉडी को मोर्चरी तक पहुंचाया। सोशल मीडिया पर शव को ई-रिक्शा से मोर्चरी तक पहुंचाने का वीडियो वायरल हो रहा है।
पैर और सिर रिक्शे से लटके बाहर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक की लाश को रिक्शे के पायदान पर रखा गया है। युवक के पैर और सिर रिक्शे से बाहर लटक रहे हैं। पुलिस ने युवक के सिर को प्लास्टिक से ढक दिया है, ऐसा इसलिए किया गया ताकि कोई जानवर लाश पर हमला ना कर दे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला अस्पताल से मोर्चरी तक की दूरी करीब 3 किलोमीटर है। इस दौरान ई-रिक्शा चालक बाकी वाहनों से किसी तरह बचकर शव को मोर्चरी तक पहुंचाया। सड़क पर मौजूद लोग शव को ई-रिक्शे में लटकते जाते देख हैरान थे। शुरुआती जांच में यह सामने आया कि युवक की मौत ठंड के चलते हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक की उम्र 35 साल के आसपास बताई जा रही है। युवक के चेहरे को जानवरों ने नोच कर घायल कर दिया था। युवक की पहचान नहीं हो पाने के चलते डेड बॉडी को एसएमएस हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखा गया है। सोशल मीडिया पर डेड बॉडी को मोर्चरी तक ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। लोग राजस्थान के स्वास्थ्य व्यवस्था और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।