25.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

दौसा में सिकंदरा पुलिस की कार्रवाई : पेट्रोल पम्प डकैती की योजना बनाते 6 गिरफ्तार

दौसा, (वेब वार्ता)। राजस्थान के दौसा जिले की सिकंदरा थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार रात नहन्या का तिबारा इलाके में एक बाजरे के खेत पर नजदीकी पेट्रोल पंप में डकैती डालने की योजना बना रहे छह बदमाशों को गिरफ्तार कर दो देशी कट्टे मय दो कारतूस, एक लोहे का सरिया, तीन लाठी व दो चोरी की बाइक बरामद की है।

एसपी वन्दिता राणा ने बताया कि पुलिस ने डीग जिले के थाना नगर निवासी आरोपी विष्णु मीना पुत्र जयकरण (20), जगवीर उर्फ जीतू मीना पुत्र जयकरण (24) और बंटी मीना पुत्र वीर सिंह (19), थाना सूरौठ जिला करौली निवासी कुलदीप जाट पुत्र राजेंद्र (21) व शुभम जाट पुत्र राम किशोर (20) तथा भरतपुर जिले के थाना हलेना निवासी यदुवीर जाट पुत्र सतवीर (19) को गिरफ्तार किया है।

युवक बना रहे थे लूट की योजना 

एसपी राणा ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर ने सूचना दी कि नहन्या का तिबारा तन गोलिया के पास एक बाजरे के खेत पर कुछ संदिग्ध हथियारबंद युवक लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह व सीओ दीपक मीना के सुपरविजन एवं एसएचओ मनोहर लाल के नेतृत्व में गठित की गई टीम सांकेतिक स्थान पर वाहन सड़क के किनारे खड़ा कर पैदल-पैदल मौके पर पहुंची।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपियो को 

टीम ने छुपाव हासिल बाजरे के खेत पहुंची तो खेत के डोले पर बैठे युवक सिकंदरा चौराहा गीजगढ़ रोड स्थित पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे। घेरकर पुलिस टीम ने आरोपी भाइयों विष्णु मीना व जगवीर उर्फ जीतू मीना और साथी बंटी मीना, यदवीर जाट, कुलदीप जाट और शुभम जाट को दबोच इनके पास से दो देशी कट्टे मय दो कारतूस, एक लोहे का सरिया, तीन लाठी व दो चोरी की बाइक बरामद किये। आरोपियों को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles