जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 किलो सोना पकड़ा है। सोना दुबई से तस्करी कर लाया गया था। दुबई से जयपुर पहुंची फ्लाइट IX-196 में सोना लाया गया था। शाम 5 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट पहुंची थी। कॉफी मशीन में सोना छिपाकर लाया गया था. कस्टम विभाग की टीम ने सोना तस्कर सीकर निवासी को गिरफ्तार किया।
पहले भी जब्त किया है सोना
बता दें इससे पहले जयपुर एय़रपोर्ट पर हाल ही में 12 किलो सोना पकड़ा गया था। जब्त किए गए सोने की कीमत लगभग 8 से 10 करोड़ के आसपास थी। पुलिस के अनुसार इतनी बड़ी मात्रा में बरामद हुए सोने को दुबई से फ्लाइट के जरिए तस्करी करके लाया जा रहा था। जयपुर क्राइम ब्रांच ने तस्करी के मामले में एयरपोर्ट के बाहर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
एयरपोर्ट पर आ रहे हैं मामले
23 अप्रैल को जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रियाद से शारजाह होते हुए जयपुर आ रहे एक यात्री के पास से 47 लाख रुपए का सोना पकड़ा था।जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पिछले महीने कस्टम विभाग की टीम ने दुबई से पेस्ट फॉर्म में लाए जा रहे 5 किलो 150 ग्राम सोने को जब्त किया था। उसकी कीमत 3 करोड़ के आसपास आंकी गई थी। दुबई से लाए गए सोने की तस्करी के साथ पकड़े गए युवक ने पूछताछ में बताया था कि वह इससे पहले कई बार दुबई आ चुका है।